यूपी चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी गठबंधन को एनडीए के सामने हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद सपा गठबंधन की गांठें खुलने लगी हैं। इस हार के बाद महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा था, जिस पर भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने चुटकी लेते हुए कहा कि महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और खुद भी महान हैं। मौर्य ने कहा कि जो महान है वो कुछ भी कह सकता है।

फाजिलनगर से चुनाव हारने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने ‘यूपी तक’ से बात करते हुए कहा, “हार, हार होती है और जीत, जीत होती है। इसलिए इसको इसी नजरिए से देखना चाहिए। जीतने वाले की हर कमी माफ हो जाती है और हारने की हर अच्छाई कमी में बदल जाती है। हमने ऐसे भी प्रत्याशियों को जीतते देखा है जो अपने विधानसभा क्षेत्र में ठीक से प्रचार नहीं कर पा रहे थे। जनता उनको खदेड़ रही थी, वो मान चुके थे कि चुनाव नहीं जीतेंगे लेकिन वो भी बड़े मार्जिन से चुनाव जीते।”

सपा नेता ने कहा, “बैलेट वोटिंग में समाजवादी पार्टी 304 सीटों पर जीती है और भाजपा मात्र 99 सीटों पर जीती है। लेकिन ईवीएम मशीन की गिनती में भाजपा सरकार बना ले गई और 304 सीटों पर जीतने वाली सपा 125 के भीतर सिमट गई। कहीं न कहीं बड़ा खेल हुआ है। यही कारण है कि चुनाव जीतने वालों के चेहरे पर भी मुस्कान नहीं है। वो जीत के बावजूद भी मातम और मायूसी में हैं। सपा के लोग आज हारने के बाद भी शेर की तरह दहाड़ रहे हैं क्योंकि वे जानते हैं कि जनता की अदालत ने हमको जिताया है।”

दरअसल, महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने सपा और दूसरे गठबंधन साथियों पर हार का ठीकरा फोड़ा था। केशव देव मौर्य ने कहा था कि समाजवादी पार्टी ने उनका सही इस्तेमाल नहीं किया। केशव देव मौर्य ने कहा था, “वह स्वामी प्रसाद मौर्य पर अधिक भरोसा करते रहे, जिनको भाजपा ने ही एक रणनीति के तहत सपा में भेजा था।”