रामलला का घर भक्तों से पट गया है। परिक्रमा मार्ग स्थित बड़ा भक्तमाल परिसर में 25 नवंबर को विश्व हिंदू परिषद की विराट धर्मसभा होनी है। इसके लिए महाराष्ट्र से शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी अयोध्या आए हुए हैं। उद्धव के आने से पहले ही शिवसैनिक यहां पहुंच चुके थे। दो ट्रेन से शिवसैनिक फैजाबाद पहुंचे हैं।  वहीं, यहां एक खास नजारा भी देखने को मिला। इस भव्य सभा में आने वाले समर्थकों पर बड़ी संख्या में आए मुस्लिमों ने पुष्प वर्षा की। विहिप की धर्मसभा और उद्धव के कार्यक्रम के चलते जुटने वाली भारी भीड़ को देखते हुए सरकार और प्रशासन ने किसी भी अनहोनी से बचने को पूरी तरह तैयार है। जिले में धारा 144 लागू है। राम मंदिर निर्माण की मांग के लिए होने वाली धर्म सभा में शामिल होने आए शिवसैनिकों ने अयोध्या की धरती पर उतरते ही जय भवानी और जव शिवाजी के नारे लगाए।

हजारों की संख्या में शिवसैनिकों के एक साथ नारे लगाने के चलते पूरा स्टेशन परिसर गूंज उठा। यहां आए शिवसैनिकों ने कहा, सभी पीएम मोदी को राम मंदिर की याद दिलाने आए हैं। इस सभा के बाद भी अगर रामलला पर फैसला नहीं लिया तो शिवसैनिक अपने बूते मंदिर निर्माण कर सकते हैं। शिवसैनिकों के साथ ही महाराष्ट्र के पीडब्लूडी मिनिस्टर एकनाथ शिंदे भी स्टेशन पहुंचे।

वहीं, राम भक्तों का स्वागत भी खास हुआ। उनका स्वागत करने के लिए मुस्लिमों ने पुष्प वर्षा की। इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम थे। उनका साथ देने के लिए मुस्लिम महिलाएं भी खड़ी थीं। राम भक्तों के स्वागत के दौरान पूरा इलाका जय श्री राम के नारों से गूंज उठा।

बता दें कि, परिक्रमा मार्ग स्थित बड़ा भक्तमाल परिसर में रविवार 25 नवंबर को विश्व हिंदू परिषद की विराट धर्मसभा होनी है। इसके लिए महाराष्ट्र से शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी पहुंच रहे हैं। विहिप की धर्मसभा और उद्धव के कार्यक्रम के चलते जुटने वाली भारी भीड़ को देखते हुए जिले में अर्द्धसैनिक बल की सात कंपनी के साथ छह कंपनी पीएसी, दो कंपनी आरएएफ तैनात की जा चुकी हैं। इसके अलावा 6 एएसपी, 16 पुलिस उपाधीक्षक, 30 निरीक्षक, 250 पुलिस उपनिरीक्षक, 12 थानाध्यक्ष, 15 महिला सब इंस्पेक्टर, 650 आरक्षी, 50 महिला आरक्षी को लगाया गया है।