राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के नेता इंद्रेश कुमार ने कांग्रेस नेता नवनोजत सिंह सिद्धू, अभिनेता आमिर खान और नसीरुद्धीन शाह को गद्दार बताया है। उन्होंने इनकी तुलना राजपूत राजा जयचंद और बंगाल के नवाब मीर जाफर से की। सोमवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मीडिया से बातचीत में संघ के नेता ने कहा कि भारत को अजमल कसाब जैसे नौजवान की नहीं, बल्कि पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जरूरत है।

एएनआई के मुताबिक इंद्रेश कुमार ने कहा, “भारत को कसाब (26/11 मुंबई हमले में शामिल आतंकी), याकूब (मुंबई ब्लास्ट का दोषी) और इशरत जहां जैसे युवाओं की जरूत नहीं, बल्कि उन लोगों की दरकार है जो एपीजे अब्दुल कलाम के दिखाए रास्ते पर चलते हैं। जो भी कसाब के पद-चिन्हों पर चलेगा वह गद्दार माना जाएगा।” आमिर खान, नसीरुद्धीन शाह और नवजोत सिंह सिद्धू पर टिप्पणी करते हुए कुमार ने कहा,”ये लोग अच्छे अभिनेता हो सकते हैं। लेकिन, गद्दार होने के नाते ये सम्मान के हकदार नहीं हैं। ये लोग मीर जाफर और जयचंद की तरह हैं।”

इंद्रेश कुमार ने अयोध्या मामले की सुनवाई में हो रही देरी के लिए कांग्रेस, वामदल, कट्टर धार्मिक ताकतों और कुछ जजों को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा, “राम मंदिर निर्माण में रही देरी के लिए पहले नंबर पर कांग्रेस, दूसरे पर लेफ्ट पार्टियां, तीसरे पर धार्मिक ताकतें हैं और चौथे नंबर पर कुछ जज जिम्मेदार हैं। मैं साधु-संन्यासियों से अपील करता हूं कि वे कांग्रेस और वाम दलों के दफ्तर तथा उन जजों के घरों के बाहर धरने पर बैठें जो मामले (अयोध्या विवाद) में देरी करा रहे हैं।