राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चल रही राजनीतिक हलचल के बीच यूपी सरकार में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने सभी दलों से द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में वोट करने की अपील की है। उनका कहना है कि राष्ट्रपति पद के लिए ऐसे शख्स को चुना जाए, जो निष्पक्ष भाव से काम करे इसलिए चुनाव भी निर्विरोध होना चाहिए।
उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति का चुनाव निर्विरोध होता तो, ज्यादा अच्छा होता। विपक्ष ने अपना उम्मीदवार दिया है। एक आदिवासी और महिला को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाकर बड़ा संदेश देने का काम इस देश में हो रहा है।” उन्होंने अपील करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि कोई निष्पक्ष भाव से राष्ट्रपति भवन में बैठकर काम कर सके, इसके लिए मुझे लगता है कि पूरे उत्तर प्रदेश में बीजेपी के अलावा भी जो दल हैं वो एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में मतदान करें और उन्हें ज्यादा से ज्यादा वोट दें।
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि देश में सकारात्मक सोच पैदा करने के लिए विपक्षी दलों के पास अच्छा अवसर है। निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश की बहुत बड़ी भूमिका है। उत्तर प्रदेश के विधायक का वोट बहुत मायने रखता है। भारतीय जनता पार्टी दो-तिहाई बहुमत के साथ विधानसभा में है और अगर विपक्ष भी साथ जुड़ता है तो यह सोने पर सुहागा होगा।”
वहीं, दलित समाज से आने वाली बीएसपी सुप्रीमो मायावती और पिछड़े एंव कमजोर वर्ग की भलाई की बात करने वाले ओपी राजभर को लेकर उन्होंने कहा कि हम तो सभी से अपील कर रहे हैं कि एनडीए के उम्मीदवार को जिताएं। उन्होंने कहा कि सबका साथ होगा तो बहुत अच्छी बात होगी।
बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर इन दिनों राजनीतिक दलों में हलचल मची हुई है। बीजेपी ने एनडीए की तरफ से द्रौपदी मुर्मू के नाम की घोषणा की है, जो एक आदिवासी महिला हैं। मुर्मू ओडिशा मंत्री रहने के अलावा साल 2015 से 2021 तक झारखंड की राज्यपाल भी रह चुकी हैं। वहीं, विपक्षी दलों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। यशवंत सिन्हा दो बार केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं और राजनीति में आने से पहले वो आईएएस अधिकारी थे। अपने राजनीतिक करियर में उन्होंने सबसे ज्यादा समय बीजेपी के साथ गुजारा है और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में भी वो मंत्री रह चुके हैं। हालांकि, पिछले साल वो बीजेपी का साथ छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए।