राजा भैया (Raja Bhaiya) के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में बन रहे राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के विधायक आरके वर्मा ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े किए हैं। 100 करोड़ रुपए की लागत से बन रही इस इमारत का जब वो निरीक्षण करने पहुंचे तो उन्होंने हाथ से धक्का मारकर ही दीवार को गिरा दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कब्रगाह तैयार की जा रही थी।
दरअसल, यह कॉलेज यूपी के प्रतापगढ़ के रानीगंज विधानसभा शिवसत जंगलों के बीच बन रहा था। इसका निरीक्षण करने आए सपा विधायक आरके वर्मा ने कहा, “जब ईंट फिसल-फिसल कर गिरने लगी तो मेरी नजर पड़ी की इसकी गुणवत्ता इतनी खराब है। फिर मैंने धक्का देकर देखा तो, सारी दीवारें गिर गईं।”
जिलाधिकारी को फोन कर दी पूरी जानकारी
आरके वर्मा ने बताया कि इसके बाद उन्होंने प्रतापगढ़ के डीएम को फोन लगाया और इसकी जानकारी दी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, “मैं कहूंगा कि ये इंजीनियरिंग कॉलेज निर्माण नहीं हो रहा, बल्कि प्रतापगढ़वासियों के लिए कब्रगाह का निर्माण हो रहा था। यह आने वाले समय में बहुत बड़ी दुर्घटना का कारण बनता। मैंने जब अवगत कराया तो अधिकारियों ने मटीरियल की सैंपलिंग करवाई, जिसे इंजीनियरिंग कॉलेज की लैब को भेजा जा रहा है उसकी जांच होगी।”
उन्होंने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि जिले में योजनागत तरीके से लूट मची हुई है। आरके वर्मा ने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण में लगाई जा रह ही ईंटों के साथ सीमेंट और बालू भी घटिया किस्म की थी।
बता दें कि प्रतापगढ़ के कुंडा से रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया विधायक हैं। सपा विधायक आरके वर्मा ने बताया कि वो किसी कार्यक्रम के लिए यहां से गुजर रहे थे, तो उन्हें निर्माणाधीन कॉलेज के निर्माण की गुणवत्ता को लेकर शिकायत मिली थी, लोगों ने उनसे जिद की तो वो उनके साथ यहां आए।