सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ‘जातिवार जनगणना’ की मांग को लेकर सावधान यात्रा निकाल रहे हैं। ओपी राजभर और उनकी पार्टी की यह यात्रा एक महीने तक चलेगी और 27 अक्टूबर को बिहार के पटना में समाप्त होगी। इसी क्रम में ओपी राजभर की यात्रा आजमगढ़ में पहुंची थी और वह कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
आजमगढ़ के दीदारगंज में ओपी राजभर ने सभा को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि अब पैसे खत्म हो रहे हैं और पार्टी कार्यकर्ता लोगों से 10 रुपये चंदा मांगे। उन्होंने कहा, “मैं अपनी लड़ाई नहीं लड़ रहा हूं, ये मत समझना। ये सबकी लड़ाई है। अब हमारे पास पैसा खत्म हो रहा है।” ओपी राजभर ने सभा में मौजूद लोगों से पूछा कि आप लोग हमको 10 रुपया दे सकते हो? कौन कौन दे सकता है? हाथ उठाओ।
ओपी राजभर ने सावधान यात्रा की सभा में मौजूद जनता को संबोधित करते हुए कहा, “अब आपके गांव में हमारा कोई नेता जायेगा तो हमको पैसा चाहिए। पैसा जो नहीं देगा, गांव में उसी के घर पूरी फ़ौज लेके पहुंचूंगा। वहीं खाना खाऊंगा। समझ लेना हमको अब रुपया चाहिए क्योंकि रुपया खत्म हो रहा है और मैं आपकी लड़ाई लड़ रहा हूं।”
ओपी राजभर ने कहा, “हमने सावधान यात्रा निकाली है और हमारी 50 गाड़ियाँ चल रही है। कोई एक भी रुपया दिया है? लेकिन अब लेंगे। अब मीटिंग में आइयेगा तो रुपया लेके आइयेगा। हमको मीटिंग में ही 10 रुपया दे दीजियेगा। अब हमको रुपया चाहिए क्योंकि सावधान यात्रा में चल रही गाड़ियों के लिए पैसे नहीं है और पैसा चाहिए, क्योंकि ये आन्दोलन आपलोगों के लिए है, मेरे लिए नहीं।”
बता दें कि ओपी राजभर का बयान ऐसे समय आया है जब उनकी पार्टी के नेता एक-एक कर पार्टी छोड़ रहे हैं। बता दें कि पिछले महीने मऊ से सुभासपा जिलाध्यक्ष ने पार्टी छोड़ दी थी। उनके साथ उपाध्यक्ष और दर्जनों नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। वहीं इससे पहले पार्टी के उपाध्यक्ष महेंद्र राजभर समेत कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ी थी। इसके पहले 45 पदाधिकारियों और एक्टिव कार्यकर्ताओं ने राजभर की पार्टी को अलविदा कहा था। पार्टी प्रवक्ता शशि प्रताप सिंह भी पार्टी छोड़ चुके हैं।