सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर का दावा है कि मंगलवार (10 मई, 2022) को लाठी-डंडा लेकर 10-12 लोग उनको मारने के लिए आए थे। उन्होंने इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर भी हमला बोला है उन्होंने कहा कि जब विधायक पर हमला हो रहा है तो और लोगों के साथ क्या होगा।
ओपी राजभर ने एक वीडियो में खुद पर जानलेवा हमले का दावा करते हुए कहा कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र गाजीपुर के पहरदरिया गांव में एक मृतक के परिवार से मिलने गए थे, तभी 10-12 लोग लाठी-डंडे से लैस गाली-गलौज करते हुए आए। उन्होंने बताया कि उनके साथ सुरक्षाकर्मी और 50 अन्य लोग थे, जिन्होंने उनकी रक्षा करते हुए उन्हें वहां से निकाला।
उन्होंने कहा, “आज मैं अपने साथियों के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र गाजीपुर में गांव सभा गौसलपुर पहरदरिया में जनसंपर्क के लिए गया था। यहां एक मृतक के परिवार के पास शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए दरवाजे पर बैठा बातचीत कर ही रहा था कि 10-12 लोग लाठी डंडे से लैस होकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने के लिए तैयार हो गए। हमारे साथ में 50 लोग और सुरक्षाकर्मी थे, जो हमें बचाकर ले आए हैं। अभी भी वो सब लाठी डंडा लेकर मारपीट करने को अमादा हैं।”
उन्होंन बताया कि इस घटना की जानकारी उन्होंने एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को, कंट्रोल रूम, उत्तर प्रदेश पुलिस को, एसओ-एसपी सबको दे दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग इस बात का ढिंढोरा पीट रहे हैं कि उनकी सरकार में लॉ एंड ऑर्डर ठीक है। एक विधायक के साथ ये सुलूक हो रहा है। अगर जनता के बीच विधायक नहीं जाएगा, तो विधायक कहां जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकत गौसलपुर गांव पहरदरिया, थाना करीमुद्दीनपुर, जिला गाजीपुर, विधानसभा 377 जहूराबाद गाजीपुर की घटना है, जिस तरह लोग लाठी-डंडा लेकर मारपीट करने को अमादा हैं अगर कंट्रोल नहीं किया होता तो आज यहां बवाल काफी बढ़ जाता।