एक तरफ, देश में अजान के दौरान बजने वाले लाउडस्पीकर को लेकर विवाद जारी है। महाराष्ट्र से लेकर कर्नाटक तक इस मुद्दे पर सियासत गरमाई हुई है। वहीं, उत्तर प्रदेश में एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जहां अजान की आवाज सुनते ही योगी सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपना भाषण बीच में ही रोक दिया। इसके बाद ब्रजेश पाठक की सोशल मीडिया पर सराहना हो रही है और ये वीडियो भी खूब शेयर किया जा रहा है।

सूबे के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बुधवार को लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान पास की एक मस्जिद से ‘अजान’ की आवाज सुनकर अपना भाषण रोक दिया। पाठक इंदिरा नगर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, तभी उन्होंने अजान की आवाज सुनी। उनकी धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए मंच पर मौजूद मंत्री ने अपना भाषण रोक दिया।

यही नहीं, पूरी अजान खत्म होने के बाद ही उपमुख्यमंत्री ने अपने संबोधन को आगे आगे बढ़ाया। इसके बाद योगी सरकार के डिप्टी सीएम की सोशल मीडिया पर काफी सराहना हो रही है। बता दें कि ये रमजान का पवित्र महीना है जो 2 अप्रैल से 2 मई तक चलेगा।

कई राज्यों में लाउडस्पीकर बंद कराने की उठ रही है मांग

ये वीडियो अजान के दौरान मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाने की मांग के बीच सामने आया है। सबसे पहले, मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने यह मांग उठाई थी। राज ठाकरे ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने को लेकर महाराष्ट्र सरकार को अल्टीमेटम दिया है। इसके पहले, ठाकरे ने कहा था कि सरकार ने अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो मस्जिदों के बाहर ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ किया जाएगा।

महाराष्ट्र के अलावा, पश्चिम बंगाल में भी भाजपा सांसद रूपा गांगुली ने मस्जिदों में लाउडस्पीकर लगाए जाने का विरोध करते हुए कहा कि वे धर्म की स्थापना के बाद से चलन में नहीं थे। इसी तरह कर्नाटक में भी मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग उठ रही है, जहां पहले ही हिजाब को लेकर विवाद सामने आ चुका है।