उत्तरप्रदेश के नोएडा में पुलिसकर्मियों के साथ ही लूट की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि यूपी पुलिस की दो महिला कांस्टेबलों को एसएसपी ऑफिस के सामने ही लूट लिया गया। मामला कुछ यूं है कि सूरजपुर के एसएसपी दफ्तर में स्थित देहात ऑफिस में तैनात वंदना और मोनिषा मौर्य दफ्तर से अपने घर जा रही थीं। दोनों कांस्टेबल स्कूटी पर सिविल ड्रेस में थीं। सड़क टूटी हुई होने पर उनकी स्कूटी धीमी हो गई। इसी दौरान एक बाईक पर दो लोग आते हैं और फायरिंग करके दोनों की सोने की चैनल लूट ले जाते हैं। यहां गौर करने वाली बात यह है कि इस घटना की दो दिन बाद तक रिपोर्ट ही नहीं लिखी गई। यह घटना 9 जुलाई है।
Read Also: दिल्ली के शोरूम में अब तक की सबसे बड़ी लूट, लुटेरों ने साफ की साढ़े तीन करोड़ की ज्वैलरी
फिर 11 जुलाई को नोएडा में ही कॉन्स्टेबल अनुराधा को लूट कर भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में इन बदमाशों में से एक राजेश को पुलिस की गोली लग गई। जिसके बाद पीड़ित कांस्टेबल ने सोने की चेन लूटने वाले राजेश की फोटो पहचान ली। बाद में 11 जुलाई को राजेश और एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया। राजेश के साथ कौन था, इसकी पहचान नहीं हो पाई क्योंकि उसने हेलमेट पहना हुआ था।
Read Also: फिल्म बनाने के लिए चार राज्यों में डाली डकैती, तीन साल में 30 वारदात की, एक फिल्म बनाई
हालांकि, दर्ज की गई रिपोर्ट में घटनास्थल एसएसपी ऑफिस के पास नहीं बताया गया है। साथ ही एफआईआर से फायरिंग की बात भी गायब है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस अधिकारियों ने विभाग की इज्जत का हवाला देते हुए कांस्टेबलों को रिपोर्ट ना लिखाने के लिए कहा था। साथ ही बताया गया कि उनसे वादा किया गया कि बिना रिपोर्ट लिखे ही बदमाशों को पकड़कर उनकी चेन वापस दिला दी जाएगी।

