शुक्रवार रात बुलंदशहर के नेशनल हाइवे पर गैंगरेप का शिकार हुए परिवार ने आत्महत्या की धमकी दी है। परिवार का कहना है कि अगर बलात्कारियों को फांसी की सजा नहीं दी गई तो तीनों लोग आत्महत्या कर लेंगे।
खुद देना चाहता हूं सजा-
लड़की के पीड़ित पिता ने कहा कि मैं खुद उन आरोपियों को सजा देना चाहता हूं। पिता ने कहा कि मैं चाहता हूं कि प्रशासन बदमाशों को मेरे सामने लाकर छोड़ दे। मैं उन बदमाशों की आंखें निकालना चाहता हूं, जिससे उन्होंने मेरी पत्नी और बेटी को बुरी नजरों से देखा था, चाहे इसके लिए मुझे जेल ही क्यों ना हो जाए। इसके साथ ही पिता ने कहा कि अगर न्याय ना मिला तो वो अपनी बेटी व पत्नी के साथ जहर खाकर जान दे देंगे।
उस रात की खौफनाक दास्तान के बारे में बताते हुए पिता ने कहा कि दिल्ली-कानपुर हाइवे पर उनकी कार पर बदमाशों ने घात लगाकर हमला किया था। बदमाशों ने कार में सवार पुरुषों को बांध दिया था और मां-बेटी के साथ गैंगरेप किया था। रुपए और कीमती सामान लेकर भागने से पहले इन्होंने तीन घंटे तक दरिंगदी की थी।
इस मामले में 3 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पिता ने कहा, “कल लखनऊ के कुछ अधिकारियों से हमारी बात हुई थी। उन्होंने बताया कि आरोपियों को 3 महीने के अंदर कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।” गैंगरेप का शिकार हुई महिला के पति ने कहा है कि अगर उन्हें तीन महीने में इंसाफ नहीं मिला तो वो, और गैंगरेप का शिकार हुई उसकी पत्नी और बेटी खुदकुशी कर लेंगे। नोएडा के रहने वाले पीड़ित परिवार की मांग है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।
Read More: बुलंदशहर गैंगरेप: परिवार ने सुनाई उस रात की खौफनाक दास्तान, आधे घंटे दरिंदों से लड़ी थी बेटी