नोएडा सेक्टर-5 हरौला से 27 अगस्त को रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हुए 8 साल के बच्चे का शव 24 घंटे बाद घर के बाहर बोरे में बंद मिला है। बोरे से दुर्गंध आने पर लोगों को शक हुआ। पुलिस के पहुंचने पर जब बोरा खोला गया, तो उसके अंदर से बच्चे का शव मिला। घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र होने लगे। शांति व्यवस्था के लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स गांव में तैनात किया गया है। एसपी सिटी दिनेश यादव ने रंजिशन हत्या की आशंका जताई है। चूंकि बच्चे का पिता सिलाई का काम करता है। इस वजह से फिरौती के चलते अपहरण या हत्या से इनकार किया जा रहा है। परिजनों ने थाना सेक्टर-20 पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों के अनुसार फिरौती के लिए अपहरण किया गया था। उसके बाद हत्या की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

बताया जा रहा है कि बच्चे की पहचान मिटाने के लिए उसके चेहरे पर तेजाब डाल कर जलाने की कोशिश की गई है। उसके गर्दन पर एक कपड़ा लिपटा मिला है। संदेह जताया जा रहा है कि इसी कपड़े से बच्चे की गला घोंटकर हत्या की गई है। हरौला गांव में कर्ण (8) अपने परिवार के साथ रहता था। उनके पिता राम अवतार सिलाई का काम करते हैं। रोजाना की तरह शनिवार को भी कर्ण अपने दोस्तों के साथ स्कूल गया था। स्कूल के बाद उसके अन्य दोस्त को घर पहुंच गए लेकिन कर्ण नहीं पहुंचा। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की। जब वह नहीं मिला, तब थाना सेक्टर-20 में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। आरोप है कि मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश को लेकर कोई संजीदगी नहीं दिखाई। हालां२२२२कि फिरौती को लेकर कोई फोन नहीं आया था।

रंजिश के चलते हत्या किए जाने की बात को ध्यान रख कर पुलिस जांच कर रही है। परिजनों के अलावा कर्ण के घर के आसपास रहने वालों से पुलिस पूछताछ कर रही है। कर्ण के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से भी पुलिस बोरी रखने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है। शक के आधार पर बच्चे के पड़ोस में रहने वाले दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उसने पूछताछ जारी है।