माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद ने कितनी संपत्ति बनाई थी, इसको लेकर अभी भी कयास ही लगाए जा रहे हैं लेकिन प्राधिकरण की जांच में नोएडा में अतीक की संपत्ति का विवरण नहीं मिला है। माना जा रहा है कि अतीक और उसके परिवार के नाम के बजाए अन्य किसी के नाम पर संपत्ति हो सकती है। इसका पता लगाने का काम नोएडा प्राधिकरण कर रहा है।

अलबत्ता अतीक और उससे जुड़े नौ लोगों के नाम पर संपत्ति का ब्यौरा प्राधिकरण को नहीं मिला है। इसको लेकर नोएडा प्राधिकरण ने प्रयागराज आयुक्तालय को जवाब भेज दिया है। प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री के मुताबिक प्रयागराज आयुक्तालय की ओर से जारी पत्र के अनुसार प्राधिकरण के विभिन्न भू उपयोग से जुड़े विभागों में अतीक और उससे जुड़े नौ लोगों की संपत्ति के विवरण को करीब दस दिन तक खंगाला गया।

अभी तक किसी संपत्ति का विवरण इनसे संबंधित नहीं मिला। हालांकि अधिकारी इस बात से स्पष्ट तौर पर इनकार नहीं कर रहे कि इन लोगों से जुड़ी संपत्ति नोएडा में नहीं हो सकती है। वहीं, संपत्ति किसी और के नाम से ली गई, इसकी संभावना जताई जा रही है। इस आशंका की पुष्टि के लिए अभी भी उसकी खोज की जा रही हैं।

आखिर क्यों की जा रही थी जमीन की तलाश?

दरअसल अप्रैल 2023 में अतीक और उसके भाई अशरफ के मारे जाने के बाद उनके परिवार की तरफ से नोएडा समेत अन्य जगहों की संपत्ति बेचने की फिराक में होने की सूचना थी। इस काम में अतीक के बेटों के दोस्त और कई रिश्तेदारों का हाथ होने की बात बताई जा रही थी। वहीं, पुलिस अवैध रूप से अर्जित की गई करोड़ों रुपए की जमीन की तलाश में है।

इसको लेकर एक पत्र नोएडा प्राधिकरण को भेजा गया था। पत्र में स्पष्ट था कि अतीक समेत कुल नौ लोगों के खिलाफ गैंगस्टर 14 (आइ) एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। अतीक अहमद, अशरफ, अतीक की पत्नी शाइस्ता, अशरफ की पत्नी जैनम और अतीक के पुत्र अली, उमर, असद, एहजम और आबान की संपत्ति का विवरण तलाशने के लिए कहा गया था।