IND vs AUS World Cup Final: वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की गेंदबाजी विपक्षी टीमों पर कहर बरपा रही है। विश्व कप में अब भारतीय टीम का मुकाबला खिताब के लिए ऑस्ट्रेलिया से होगा। सेमीफाइनल में मोहम्मद शमी की बेहतरीन गेंदबाजी (Mohammed Shami Bowling) की मदद से टीम इंडिया फाइनल में पहुंचने में सफल रही। मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए सेमीफाइनल मैच में 7 विकेट झटके थे।
विश्व कप में मोहम्मद शमी की बेहतरीन गेंदबाजी का इनाम अब उनके गांव को मिलने जा रहा है। मोहम्मद शमी वेस्ट यूपी के अमरोहा जिले से संबंध रखते हैं। अमरोहा के डीएम राजेश त्यागी ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर अलीनगर में एक मिनी स्टेडियम (Mini Stadium) बनाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसमें मिनी स्टेडियम के साथ एक ओपन जिम (Open Gym) भी शामिल है।
दरअसल शुक्रवार को अमरोहा के डीएम राजेश त्यागी (Amroha DM Rajesh Tyagi) के नेतृत्व में जिला प्रशासन की एक टीम भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के गांव (Mohammed Shami Village) सहसपुर अलीनगर पहुंची थी। इस टीम ने गांव में मौजूद उस जगह को निरीक्षण किया जहां पर मिनी स्टेडियम और एक ओपन जिम बनाए जाने की बात हो रही है।
अमरोहा में बनना था एक मिनी स्टेडियम
जमीन देखने के बाद डीएम राजेश त्यागी ने मीडिया से बातचीत में बताया, “मोहम्मद शमी के गांव में मिनी स्टेडियम का प्रस्ताव हम लोग भेज रहे हैं। उस प्रस्ताव में मिनी स्टेडियम के साथ-साथ ओपन जिम की भी व्यवस्था होगी। वहां पर्याप्त और उपयुक्त जमीन है। उसका प्रस्ताव हम शीघ्र बनाकर भेज रहे हैं। शासन द्वारा 20 मिनी स्टेडिम बनाने के निर्देश थे, उसमे अमरोहा जिले का भी एक मिनी स्टेडियम था, जो चयनित होकर जा रहा है।”