उत्तर प्रदेश के बरेली में एक शख्स ने 11 साल बाद हिन्दू धर्म में घर वापसी की है। सौरभ रस्तोगी नाम के शख्स ने घर वापसी की है। घर वापसी के पहले इनका नाम मोहम्मद सोहेल था। विधिवत पूजा-पाठ के बाद सौरभ रस्तोगी को घर वापसी कराया गया। हिन्दू युवा वाहिनी और हिन्दू जागरण मंच के नेताओं ने घर वापसी कराई है। परिवार का कहना है कि 11 वर्ष पहले बहला-फुसलाकर इन्हें मुस्लिम धर्म में शामिल कराया गया था।
मोह्मम्मद सोहेल के पिता ने सबसे पहले एक मुस्लिम महिला से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म क़ुबूल किया था। एक मौलवी ने सोहेल के पिता का ब्रेनवाश किया था और फिर पूरे परिवार ने मुस्लिम धर्म अपना लिया था। परिवार अमरोहा में रह रहा था। लेकिन अब सोहेल ने एक बार फिर से हिन्दू धर्म अपना लिया है और बरेली में रह रहा है।
हिन्दू धर्म में वापसी करने बाद सौरभ रस्तोगी ने कहा, “पहले मेरा नाम मोहम्मद सोहेल रखा गया था, पिता का नाम साहिल रखा गया था, बहन का नाम उरुज रखा गया था और मां का नाम वही था। पहले से मेरे दिमाग में यह चल रहा था और डिप्रेशन होने लगा था। फिर सोचा क्या करें, सुसाइड करें या क्या करें। फिर हमने सोचा कि जो हम पहले थे (हिन्दू), फिर से उसी धर्म में पहुँच जायें।”
सौरभ को हिन्दू धर्म में वापसी कराने वाले हिन्दू युवा वाहिनी के केके शंखधर ने कहा, “इनको मजबूरन इस्लाम धर्म में जाना पड़ा था। इन्हें इस्लाम पसंद नहीं था और इसलिए इन्होंने हिन्दू धर्म में वापसी करने का फैसला किया है।” सौरभ रस्तोगी के पिता वीरेंद्र रस्तोगी मोहम्मद साहिल बन गए थे, सौरभ रस्तोगी मोहम्मद सोहेल बन गए थे जबकि बहन प्रीति उरुज बन गईं थीं।
बता दें कि मुस्लिम रहते हुए मोहम्मद सोहेल (सौरभ रस्तोगी) ने शादी की थी। उन्होंने बताया कि मैंने मुस्लिम लड़की से शादी की थी और मेरे 2 बच्चे भी हैं। मेरी बीवी से तलाक हो गया है, इसलिए मेरी बीवी नहीं है। अब मैं अकेले रहना चाहता हूं और इसलिए नई जिंदगी शुरू कर रहा हूं।
