देश में महिलाओं के प्रति अपराध की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन किसी न किसी कोने से महिलाओं के साथ रेप या छेड़छाड़ की खबरें सामने आती रहती हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मैनपुरी का है जहां पर छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक नाबालिग को जिंदा जला दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीड़िता का आरोप है कि उसे उसके पड़ोस में रहने वाले तीन लोगों ने जलाया है। पीड़िता के परिजनों का कहना है कि आरोपी उन्हें नशीला पदार्थ खिला देते थे और फिर उसकी बेटी को प्रताड़ित किया करते थे। आरोपी ऐसा पिछले 3-4 महीने से कर रहे थे। एएनआई के अनुसार इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी काफी लंबे समय से पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दे रहे थे।
इस मामले की शिकायत जब पीड़िता ने पुलिस थाने में दर्ज कराई तो आरोपियों ने जबरन उसके घर में घुसकर उसे आग लगा दी। पीड़िता को तुरंत इलाज के लिए सैफई स्थित मिनी पीजीआई अस्पताल ले जाया गया। 40 प्रतिशत तक जल चुकी पीड़िता की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार पीड़िता ने कुछ दिन पहले ही आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था। इस मामले की जांच की जा रही थी।
अधिकारी के अनुसार अब इस नए मामले में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है। इसके साथ ही आरोपियों को ढूंढने के लिए हर प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़िता ने शिकायत में अपने पड़ोसी सचिन गुप्ता, आशीष गुप्ता और पंचम सिंह का नाम दर्ज कराया है। इसी तरह का एक मामला मध्य प्रदेश में भी देखने को मिला था जहां पर 15 वर्षीय बच्ची के साथ गैंगरेप कर आरोपियों ने उसे जिंदा जला दिया था। इलाज के दौरान पीड़िता की बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।