यूपी के बरेली में दिल दहला देने वाली वारदात हुई है। एक नाबालिग लड़की को रेलवे स्टेशन से तीन आॅटो चालकों ने अगवा करके दुष्कर्म किया। तीनों आॅटो चालकों द्वारा रेप कर लेने के बाद वहां के चौकीदार ने भी उसके साथ रेप किया। इसके बाद आॅटो चालकों ने उसे बरेली जंक्शन पर फेंक दिया। किशोरी को इस हालत में देखकर कुछ लोगों ने उसे सहारा दिया और रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए पुलिस के पास ले गए। लेकिन पुलिस भी उन्हें एक थाने से दूसरे थाने में भेजती रही। अंत में पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट के तहत चार लोगों के खिलाफ गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज किया।
जीआरपी बरेली के मुताबिक, तिलहर की रहने वाली एक नाबालिग लड़की पिछले कई दिनों से स्टेशन पर ही रह रही थी। वह यात्रियों से पैसे मांगकर किसी तरह गुजारा करती थी। कुछ दिन पहले जंक्शन से किसी का मोबाइल चोरी हो गया था। नाबालिग ने बताया कि 24 अप्रैल मंगलवार की रात आॅटो चालक पवन और अनिल ने उस पर मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाया और उसे सर्कुलेटिंग एरिया में बुलाकर पूछताछ करने लगे।
चोरी से इनकार पर किया गैंगरेप : चोरी की बात से इनकार करने पर दोनों ने उसे उठाकर आॅटो में डाल लिया। उनके साथ एक और आॅटो चालक भी था। अनिल ने उसका मुंह बंद कर दिया। तीनों उसे लेकर पास के मोहल्ले किला पुल के एक मकान में ले गए। वहां चौकीदार ने तीनों को नाबालिग के साथ कमरे में बंद कर दिया। वहीं तीनों ने बारी-बारी उसके साथ बलात्कार किया। उन तीनों के बाद चौकीदार ने भी उसके साथ रेप किया।
पीड़िता को टरकाती रही पुलिस : नाबालिग को सुबह घायल हालत में कुछ लोगों ने रोते हुए देखा। पूछताछ करने पर गैंगरेप का पता चला। लोग जब नाबालिग को लेकर स्टेशन रोड चौकी गए तो उन्होंने जीआरपी थाने का मामला बताकर टरका दिया। कोतवाली ने भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। गुरुवार की सुबह बरेली के जीआरपी थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जीआरपी थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि स्थानीय निवासी साबिर की तहरीर पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत आॅटो चालक पवन, अनिल और चौकीदार के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज किया है। तीसरे आॅटो चालक का पता लगाया जा रहा है। नाबालिग का मेडिकल जिला अस्पताल में करवाया गया है।

