लड़की के प्रेम प्रसंग से गुस्साएं परिजनों ने उसके प्रेमी को कमरे में बंद कर खटिया से बांधकर जिंदा जला दिया। घटना यूपी के एटा जिला में अलीगंज पुलिस के अंतर्गत आने वाले गांव जेवर असदुल्लाहपुर की है। पीड़ित शख्स की पहचान नरेंद्र (22) के रूप में की गई है, वह एटा जिले के ही दलहाई गांव का निवासी है। पेशे से शख्स एक ट्रक ड्राइवर है, जिसे बुधवार (31 अक्टूबर, 2018) दोपहर तीन बजे आग के हवाले कर दिया।
पीड़ित के पिता रामअवतार ने बताया, ‘नरेंद्र के रश्मि नाम की लड़की से प्रेम प्रसंग थे। दोनों बालिग थे और शादी करना चाहते थे, मगर लड़की परिजन इसके सख्त खिलाफ थे। बुधवार को रश्मि के पिता रामनरेश ने नरेंद्र को फोन कर गांव बुलाया और उसे खटिया से बांध दिया। बाद में अपने रिश्तेदार दयाराम और उमेश संग मिलकर बेटे पर मिट्टी का तेल छिड़क कर उसे जिंदा जला दिया। उन्होंने अंदर से कमरे का दरवाजा भी बंद कर दिया ताकि जांच में आए कि उसने खुद अपनी जान लेने की कोशिश की।’
एक अन्य सूत्र ने बताया कि प्रेमिका के पिता ने नरेंद्र को फोन कर कहा था कि वह उससे शादी का बात करना चाहते हैं, इसलिए गांव आ जाए। गांव गया तो तुरंत एक कमरे में बंद कर दिया गया और चारपाई से बांधकर जिंदा जला दिया। इस दौरान शख्स बुरी तरह चीखता चिल्लाता रहा। बाद में जब लोग मदद के लिए पहुंचे तक वो बुरी तरह जल चुका था।
पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी रामनरेश और दयाराम को गिरफ्ता कर लिया गया है जबकि उमेश फरार है। घटना में पीड़ित नरेंद्र 90 फीसदी तक झुलस चुका है, जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इसके अलावा आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या की कोशिश), 342 और 326 के तहत केस दर्ज किया गया है। ये जानकारी एटा के एएसपी संजय कुमार ने दी है।