उत्तर प्रदेश के गोरखपुर कांड के बाद अलर्ट मोड में महाराजगंज पुलिस ने नौतनवा थाना क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस पर छापा मारकर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इनके पास देश की सबसे बड़ी खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) के फर्जी आईडी कार्ड, नक्शे और कुछ दस्तावेज बरामद हुए हैं। ये दोनों गेस्ट हाउस में काफी दिनों से रुके हुए थे, लेकिन इनकी कुछ गतिविधियों को देखकर शक हुआ तो स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और इन्हें हिरासत में ले लिया। पुलिस फिलहाल इनसे पूछताछ कर रही है।
एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। इनमें एक का नाम राहिल परवेज है और दूसरा उसका ड्राईवर है। उन्होंने बताया कि दोनों से डिटेल में पूछताछ की जा रही है। संदिग्धों से पूरी जानकारी ली जाएगी कि वे कहां-कहां गए और किस-किस से मिले। पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा कि इन लोगों की क्या प्लानिंग थी और कहां जाने वाले थे या इनके क्या मनसूबे थे।
महाराजगंज के पुलिस अधीक्षक ने बताया, “इस मामले में पूछताछ चल रही है। राहिल के पास से रॉ का जो आईडी कार्ड मिला है, उसे लेकर राहिल ने कहा कि उसने इसे गूगल से डाउनलोड किया था। उसका कहना है कि लोगों पर प्रभाव जमाने के लिए वह इसका इस्तेमाल करता था। लेकिन जांच अभी चल रही है तो कुछ निश्चित रूप से कहा नहीं जा सकता।” उन्होंने बताया कि ये लोग काफी दिनों से गेस्ट हाउस में रुके हुए थे। ये कमरे से ज्यादा बाहर नहीं निकलते थे सिर्फ खाना खाने के लिए ही बाहर आते थे। लोकल पुलिस को जानकारी मिली तो उन्होंने मौके पर जाकर घेराबंदी कर इन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि अभी तक इनका कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं मिला है। संदिग्धों की सोशल मीडिया प्रोफाइल्स की भी जांच चल रही है।
बता दें कि रविवार (3 अप्रैल) को एक शख्स ने धारदार हथियार के साथ गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में घुसने की कोशिश की थी। इस दौरान उसने दो जवानों को भी घायल कर दिया था। इस शख्स का नाम मुर्तजा अब्बासी है और उसकी गिरफ्तारी हो चुकी है।