उत्तर प्रदेश के बरेली में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस और ट्रक की टक्कर में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई, जबकी 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह दुर्घटना घटना रात लगभग 2.30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। बस की टक्कर तेज रफ्तार ट्रक से हुई। भिड़ंत के तुरंत बाद ही दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसे में घायल हुए लोगों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यह बस दिल्ली से गोंडा जा रही थी।

टक्कर के कारण बस का टैंक फट गया और आग लग गई। जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक 22 लोगों की जान जा चुकी थी।शुरुआती जांच में पता चला है कि बस का पिछला दरवाजा बंद था। दरवाजा बंद होने के कारण यात्री बस के अंदर से तुरंत नहीं निकल सके और वे झुलस गए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है और घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसके अलावा उन्होंने घायलों के लिए 50 हजार रुपए की मदद राशि की घोषणा की। पीएम मोदी ने अपने संदेश में लिखा, “यूपी के बरेली में हुई बस दुर्घटना दुखद है। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।”

जिला अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर है। पुलिस महानिरीक्षक एस.के.भगत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जोगेंद्र कुमार और अन्य अधिकारी भी राहत एवं बचाव कार्यो पर नजर रखे हुए हैं। इस घटना के बाद घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जिसमें से अधिकतर की हालत गंभीर है।