उत्तरप्रदेश के बदोही जिले में एक स्कूल बस ट्रेन से टकरा कर गई। इस हादसे में सात बच्चों की मौत हो गई है। हादसा उस वक्त हुआ जब स्कूल बस मानवरहित रेलवे फाटक को क्रॉस करने की कोशिश कर रही थी। तभी दूसरी ओर से आ रही ट्रेन से बस टकरा गई। हादसे में कुछ बच्चों के घायल होने की भी संभावना जताई गई है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पास के क्षेत्र के लोगों ने वहां पहुंचकर प्रशासन को इसकी जानकारी दी।