नेताओं पर जूते, चप्पल और स्याही फेंके जाने की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती है, लेकिन किसी नेता ने खुद को जनता के सामने जूते मारे हो ऐसा नहीं होता। सत्ताधारी दल समाजवादी पार्टी के नेता और बुलंदशहर से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी सुजात आलम ने जनसभा में खुद को जूते मारे। शुक्रवार शाम को हुई जनसभा में सपा प्रत्याशी ने लोगों को संबोधित करते हुए खुद को जूते मारने शुरू कर दिए। इस देखकर मंच पर मौजूद समर्थक हैरान रह गए और उनको रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह सिर पर जूते पड़ गए थे।

बुलंदशहर से मौजूदा विधायक और सपा प्रत्याशी सुजात आलम क्षेत्र में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान वह माइल लेकर जोर-जोर से चिल्लाने लगे। उन्होंने कहा कि तुम चारों तरफ रहने वाले आगे आ जाओ। मैं तुमसे भीख मांगता हूं। मैं तुमसे भीख मांगता हूं। इसके बाद वह अपना कुर्ता उठाकर भीख मांगते हैं। आलम ने आगे कहा कि मेरे हिंदू भाई कहते हैं कि तुम अपनी बिरादरी को ठीक कर लो, हम तुम्हे वोट देंगे। तुम्हारे पिता को वोट देंगे। उन्होंने कहा कि मुझे समाज के सामने क्यों जलील करते हो अगर मुझसे कोई गलती हुई है तो मुझे जूते मारो। इसके बाद उन्होंने जूते निकालकर खुद को मारना शुरू कर दिया। इस दौरान वहां मौजूद समर्थकों ने उन्हें रोकने की कोशिश की।

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का यह जूते मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यही नहीं आलम में क्षेत्र की जनता से कहा कि आप मुझे जीत दिलाए, अगर मैं काम नहीं करता हूं। आपको किसी तरह की शिकायत हो तो मुझे जूते से मार लेना। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी दलों के प्रत्याशी अपने आपको साफ-सुथरा बताने में जुटे हैं।

गौरतलब है कि अगले महीने से यूपी समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव शुरू हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी ले आठ मार्च के बीच सात चरणों में चुनाव होना है। वोटों की गिनती 11 मार्च को होगी। चुनावों को लेकर सभी दलों ने अपनी कमर कस ली है। इस चुनाव में कांग्रेस और सपा मिलकर चुनाव मैदान में उतरे हैं। कांग्रेस 105 सीटों पर और समाजवादी पार्टी 298 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।