उत्तर प्रदेश के इटावा में एक सनससीखेज मामला सामने आया है। यहां एक पुलिसर्मी वर्दी में समाजवादी पार्टी (सपा) की टोपी पहनकर जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) ऑफिस पहुंच गया और प्रदेश की योगी आदित्य नाथ को बर्खास्त करने की मांग करने लगा। हालांकि गले में ‘उत्तर प्रदेश सरकार को बर्खास्त करो’ लिखी तख्ती लगाए पीएससी जवान डीएम के पास पहुंचता उससे पहले ही उसे गेट पर रोक लिया गया। जानकारी के मुताबिक सिपाही की इस हरकत पर तुरंत संज्ञान लेते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने उसके खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई करते हुए बर्खास्त कर दिया।
योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग के सवला पर सिपाही मनीष यादव ने बताया कि वो नोएडा पीएसी बटालियन में तैनात है और इस समय देश में जो हालात उससे वह खासा परेशान है। सिपाही ने कहा, ‘समस्या यह है कि हम वर्दी पहने हैं और सिर्फ अपने बच्चों का ही पेट पाल सकते हैं। मगर मेरे देश का सारा खजाना लूटा जा रहा है। देश हत्याएं, लूट और बलात्कार हो रहे हैं। कोई सुनने-कहने वाला नहीं है। मेरे लिए देश सबसे ऊपर है। इसलिए हम मांग करते हैं सरकार को बर्खास्त किया जाए।’ सिपाही ने आगे कहा कि अगर सरकार को बर्खास्त नहीं किया गया तो वह आंदोलन शुरू कर देंगे। सड़कों पर उतर आएंगे।
पूछने पर वर्दी पहनने के दौरान क्या पार्टी का टोपी लगाई जा सकती है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘हमें बर्खास्त कर दिया जाए। हम चाहते हैं कि हमें भी बर्खास्त कर दिया जाए। क्योंकि हम देश में अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना चाहते हैं।’