स्कूल की फीस जमा न कर पाने के कारण परीक्षा देने की अनुमति न मिलने पर 16 वर्षीय एक युवक ने कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना शामली जिले की है। कांधला के थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि नौंवी कक्षा के गौरव सैनी ने 25 मार्च को जहर खा लिया था जिसकी कल कांधला कस्बे के जे एन अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

लड़के के पिता भानुप्रताप सैनी ने शिकायत दर्ज कराई है कि स्कूल की फीस न दे पाने के चलते स्कूल के अध्यापकों ने उनके बेटे की पिटाई की और उसे परीक्षा में भी नहीं बैठने दिया गया। सैनी ने स्कूल के कर्मचारियों पर उनके बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि मामले की तफ्तीश जारी है।