अलीगढ़ के जरारा कस्बे के एक गांव में गांववालों ने जरारा प्रीमियर लीग का आयोजन किया है। इसी लीग के तहत चल रहे एक मैच में राज कुमार अंपायरिंग कर रहे थे। जरारा और बारिकी के बीच चल रहे मैच में रोमांचक मोड़ पर राज ने एक गेंद को ‘नो बॉल’ करार दिया। उसके इस फैसले से नाराज संदीप पाल, उसे पास गया और कहा कि फैसला गलत है, इसलिए उसे अपना निर्णय बदलना चाहिए।
कुमार को लगा कि उसने सही फैसला दिया है इसलिए उसने फैसला नहीं बदला। इस पर गुस्सा होकर पाल ने उसे पीटना शुुरू कर दिया और कहा कि अंपायर को इस गलती की भारी कीमत चुकानी होगी।
Read more: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जॉस हेजलवुड ने अंपायर को दी गाली, स्टंप माइक्रोफोन में हुई रिकॉर्ड
रविवार को जब कुमार की बहन, पूजा अपनी तीन सहेलियों के साथ जंगल से गीली मिट्टी लाने जा रही थी। संदीप ने बंदूक की नोक पर उन्हें जहर मिली कोल्डड्रिंक पीने को कहा। ड्रिंक पीने के बाद पूजा कुछ ही पलों में ढेर हो गई। बाकी तीनों लड़कियां जिनकी पहचान रूपवती, प्रीति और कुसुम के रूप में हुई है, फिलहाल मलखान सिंह हॉस्पिटल में एडमिट हैं।
मामले की जानकारी पाने के बाद पुलिस केस की हर एंगल से जांच कर रही है।