शिवपाल यादव शुक्रवार (16 सितंबर) को अपने घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे समर्थकों से मिले। शिवपाल यादव ने अपने समर्थकों से नेताजी यानी मुलायम सिंह यादव से मिलने को कहा। शिवपाल ने कहा, ‘उनका (मुलायम) संदेश हमारे लिए आदेश है।’ शिवपाल ने गुरुवार को सभी पदों से इस्तीफा दिया था। हालांकि, अभी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया है। साथ ही मुलायम ने भी प्रदेश अध्यक्ष के पद से उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया है। वहीं शिवपाल के इस्तीफे के बाद से समाजवादी पार्टी के 20 विधायक शिवपाल के लखनऊ वाले घर के बाहर बैठे हुए हैं। वे सभी लोग ‘शिवपाल को इंसाफ दो’ के नारे लगा रहे हैं। विरोध कर रहे लोगों ने शिवपाल यादव के भाई रामगोपाल यादव के खिलाफ भी नारेबाजी की। लोग एक आवाज में ‘रामगोपाल यादव को बाहर करो’ के नारे भी लगा रहे थे।
गौरतलब है कि शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार (15 सितंबर) रात अखिलेश मंत्रिमंडल और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था। मुलायम से शाम करीब आधे घंटे की मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात करने पहुंचे शिवपाल ने उनसे बीस मिनट की बातचीत के एक घंटे बाद त्यागपत्र दे दिया था। पार्टी में आए इस भूचाल की वजह अमर सिंह को माना जा रहा है। शिवपाल ने कहा था कि अमर सिंह बाहरी नहीं हैं वे घर के ही हैं। शिवपाल ने कहा था कि पार्टी में नेताजी की ही चलेगी और सबको उनका आदेश मानना पड़ेगा।
[jwplayer 9EWcYZ79]
Read Also: समाजवादी पार्टी में चाचा-भतीजे की लड़ाई की शुरुआत कैसे हुई, जानिए
We all stand by Netaji (Mulayam Singh Yadav), "unka sandesh humare liye adesh hai": Shivpal Yadav to his supporters pic.twitter.com/gY7S6tzL9J
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 16, 2016