यूपी चुनाव को लेकर कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी खाट सभा के जरिए किसानों से सीधे संवाद स्थापित कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर उनकी सभा से खाट लूटी जा रही है। सबसे पहले देवरिया और हाल ही में मिर्जापुर में सभा में खाट लूट की घटना सामने आई। देवरिया में आयोजित हुई पहली खाट सभा राहुल गांधी की अब तक की सबसे चर्चित खाट सभा रही। सभा खत्म होने के बाद यहां खाट को लेकर लूट मच गई। खाट को स्थानीय लोग घर लेकर चले गए। इस दौरान लोगों में झड़प भी हुई। इंडियन एक्सप्रेस की Maulshree Seth देवरिया पहुंचीं और उन लोगों से बात की जिनके पास खाट मौजूद है। साथ ही यह जानने की कोशिश कि वे लोग खाट का कैसे इस्तेमाल कर रहे हैं।





