उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपानीत राजग सरकार पर निशाना साधते हुए आज यहां कहा कि केंद्र  झूठे नारों के बल पर सरकार बनी है।
सपा मुखिया ने आज स्वतंत्रता दिवस पर पार्टी मुख्यालय पर ध्वजारोहण के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘कें्रद में झूठे नारों के बल पर सरकार बनी है। इसमें जनता को ठगा है।’

मुलायम ने कहा कि केंंद्र में सत्तारूढ़ दल ने लोकसभा चुनाव में कहा था कि सत्ता में आने पर वह विदेशी बैंकों में जमा कालाधन वापस लाकर हर व्यक्ति के खाते में 15-15 लाख रूपये जमा करायेगी। सवाल किया कि अब तक यह पैसा कितने लोगों को मिला।

उन्होंने कहा, ‘‘किसान परेशान है.. उसे न तो फसल का लाभप्रद मूल्य मिल रहा है और न ही समय से अच्छा बीज और खाद ही मिल पा रहा है। नवजवान बेकारी का शिकार है और अमीरी-गरीबी की खाई बढ़ रही है।’
मुलायम ने किसानों के लिए विशेष अवसर और प्रोत्साहन पर बल देते हुए कहा कि आज भी 65 प्रतिशत लोग खेती पर ही निर्भर है और उनकी सम्पन्नता से ही देश की अर्थव्यवस्था में खुशहाली आयेगी।
सपा मुखिया ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों की मौजूदगी में कहा कि बढ़ती बेरोजगारी तथा अमीरी गरीबी की बढ़ती खाई से देश में व्यापक असंतोष है और इन मुद्दों पर समाजवादी जनता को आंदोलन के लिए तैयार करेंगे। ?