उत्तरप्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव अपने नेताओं और मंत्रियों से मिलकर उन्हें बेदाग रहने की नसीहत दे रहे हैं। शुक्रवार (5 अगस्त) को जनेश्वर मिश्र की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मुलायम ने नेता, मंत्रियों और पदाधिकारियों को यह नसीहत दी। कार्यक्रम में मुलायम सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोग जमीनों पर कब्जा करना कब बंद करोगे? उन्होंने आगे कहा कि नेताओं से साथ कार्यकर्ताओं को भी बेदाग रहना चाहिए लेकिन, समाजवादी पार्टी में ऐसा नहीं हो रहा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन लोगों को पैसा कमाने का ज्यादा शौक है उन्हें राजनीति छोड़कर कारोबार करना शुरू कर देना चाहिए।

कार्यकर्ताओं से बातचीत: हमारी सरकार बनेगी ? मुलायम ने कई बार कार्यकर्ताओं से पूछा कि क्या अगली बार हमारी सरकार बनेगी। साथ ही यह भी जानने की कोशिश की क्या पार्टी के विधायक और मंत्री उन लोगों से मिलते हैं। मुलायम का मानना है कहा कि विधायक और मंत्रियों की अनदेखी से कार्यकर्ता मायूस रहते हैं। ऐसे में उन्होंने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि वो जरा भी परेशान न हों, सिर्फ ईमानदारी से पार्टी के साथ रहें।

गुस्सा भी दिखाया: मुलायम ने कहा कि यूपी चुनाव के लिए सभी दल तैयारियों में जुट गए हैं लेकिन सपा के कार्यकर्ता अब भी सजग नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस पूरी तरह से चुनावी मोड में हैं। दोनों दलों के कार्यकर्ता गांवों में पहुंच रहे हैं, मेहनत कर रहे हैं। मगर हमारे नेताओं को चुनाव की खबर तक नहीं है। कार्यक्रम के दौरान मुलायम ने कहा कि जनेश्वर जी ने समाज को नई दिशा दी। उन्होंने जीवन भर गरीब और किसानों के लिए संघर्ष किया।

Read Also: मुलायम सिंह पर सवाल पूछने पर बोले लालू- मेरे समधी हैं, उनका विशेष ख्याल रखता हूं