2017 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी किसानों के साथ खाट पर चर्चा कर रहे हैं। राहुल गांधी की खाट चर्चा में एक बार फिर लूट मची। बुधवार को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में राहुल गांधी की खाट सभा का आयोजन किया गया था। राहुल गांधी की मीटिंग खत्म होने के बाद स्थानीय खाट लेकर जाने लगे। वहीं घोषणा होती रही कि “खाट छोड़कर चले जाओ” लेकिन लोग खाट लेकर निकलते रहे। इस दौरान एक शख्स ने खाट न मिलने पर निराशा भी जताई। बता दें कि इसी तरह की लूट पहले भी राहुल गांधी की देवरिया में आयोजित खाट सभा में हुई थी।
खाट न मिलने से नाराज एक शख्स से जब पूछा गया कि आप खाट लेने आए थे तो उसने कहा कि हमें बोला गया था कि वहां खाट आया, खाट मिलेगा, खाट के नाम पर यहां आए हम लोग लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला। कांग्रेस पार्टी के लोगों ने कहा था कि वहां पर खाट मिलेगा। हमसे कहा गया था कि 10 ट्रक, 20 ट्रक खाट आया है। जब उनसे पूछा गया कि आप खाट लेने आए थे या राहुल गांधी का भाषण सुनने तो उन्होंने कहा कि हम तो भाषण भी सुनने आए थे और खाट भी लेने आए थे। उनसे जब पूछा गया कि खाट मिली तो उन्होंने कहा कि न खाट मिली, न शर्ट सिर्फ ये झंडा मिला है।
गौरतलब है कि राहुल गांधी की देवरिया जिले के रुद्रपुर में खाट पर चर्चा के बाद भी लोग इन खाटों को लूट ले गए थे। खाट सभा को संबोधित करने के बाद राहुल चले गए। उनके जाने के बाद लोग खाटों को उठाकर ले गए। लोगों में खाट ले जाने को लेकर अफरातफरी तक हो गई। इस दौरान पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। लोगों को खाट लेकर जाने की इतनी जल्दी थी कि कई खाट तो टूट भी गई। यहीं खाट को लेकर लोगों में आपस में झगड़ा भी हो गया। कांग्रेस ने खाट सभा के लिए 3500 खाट बनवाई है। इस दौरान खाने की सामग्री जमीन पर बिखर गई। पानी की बोतलें वगैरह भी नीचे गिर गई। एक व्यक्ति ने इस बारे में कहा कि यह खाट मेरे काम आएगी।
WATCH-Local expresses disappointment that he could'nt find Khaat to take home after Rahul Gandhi's Sabha in Mirzapur pic.twitter.com/UOmkPLNNo1
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 14, 2016
Mirzapur: Locals take away wooden cots while announcement says "Khaat chodke chale jao" after RGandhi public meet pic.twitter.com/mDjVquA08J
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 14, 2016