राज्यसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। राज्य से कई भाजपा विधायकों व अन्य के समर्थन वाली निर्दलीय उम्मीदवार प्रीति महापात्रा ने नामांकन दाखिल किया है। अब उत्तर प्रदेश की 11 राज्यसभा सीट के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में हैं। उनकी एंट्री से एक बात तो तय हो गई है कि बिना चुनाव लड़े कोई सांसद नहीं बन पाएगा।
महापात्रा समाज सेविका हैं, उन्होंने नामांकन के आखिरी दिन यानी 31 मई को पर्चा दाखिल किया। महापात्रा का नामांकन कई बीजेपी विधायकों, छोटी पार्टियों के सदस्यों और निर्दलीयों की तरफ से प्रस्तावित किया गया था। प्रीति महापात्रा गुजरात से हैं। उनके पति अरबपति बिज़नसमैन हैं।
Read more: पिछले साल रिटायर हुए RBI मैनेजर, BJP ने दिया राज्यसभा का टिकट, वर्मा बोले- सपने में भी नहीं सोचा था
समाजवादी पार्टी से 7, बहुजन समाज पार्टी से दो जिनमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा भी शामिल हैं, ने पहले ही नामांकन कर दिया है। कांग्रेस उम्मीदवार कपिल सिब्बल ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। बीजेपी उम्मीदवार शिव प्रताप शुक्ला ने 31 मई को नामांकन दाखिल किया है।
403 सदस्यों वाली उत्तर प्रदेश विधानसभा में सपा के 229, बसपा के 80, बीजेपी के 41, कांग्रेस के 29 व अन्य छोटी पार्टियों के विधायक व निर्दलीय विधायक शामिल हैं। जीतने के लिए हर उम्मीदवार को 37 वोट चाहिए होंगे।
Read more: राज्यसभा चुनाव: सुशील मोदी पर RSS को नहीं था भरोसा? BJP ने 8 चुनाव हारे नेता को बनाया उम्मीदवार
1 जून को पर्चों की जांच की जाएगी और उम्मीदवार 3 जून तक अपना नाम वापस ले सकते हैं।