यूपी के गोरखपुर में टोल बूथ कुछ बदमाशों ने सरेआम गुंडागर्दी की। टोल मांगने पर इन बदमाशों ने फायरिंग तो की ही, साथ ही बंदूक हाथ में लिए यह बदमाशों टोलकर्मी के पीछे भी दौड़ पड़े। टोलकर्मी को बंदूक की बट से पीटा और एक के बाद एक कई फायरिंग करके वहां से फरार हो गए। गुंडागर्दी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक घटना गौरखपुर के तेनुआ टोल प्लाजा की है। यहां दो फार्रच्‍यूनर कार में सावर होकर कुछ बदमाश आए थे। कार लखनऊ की ओर से आई थी। टोल प्‍लाजा पर टोल टैक्‍स को लेकर बदमाश विवाद करने लगे। तभी कर्मचारी इसकी सूचना देने के लिए मैनेजर के केबिन की ओर बढ़ा, तो गाड़ी से उतरकर बदमाशों ने उसकी पिटाई की। बदमाश हाथों में बंदूक लेकर टोल कर्मचारी के पीछे दौड़े और इस दौरान उन्‍होंने कई राउंड फायरिंग भी की।

गोरखुपुर के एसएसपी राम लाल वर्मा ने बताया कि सहजनवां टोल प्‍लाजा पर इस तरह की घटना प्रकाश में आई है। जहां फॉर्च्यूनर गाड़ी में आए बदमाशों ने वीआईपी लेन से बैरियर हटाकर क्रॉस करने की कोशिश की। इस दौरान टोल के रुपए के विवाद को लेकर फायरिंग की है। एसएसपी के मुताबिक एक बदमाश ने फायरिंग की है। जबकि फुटेज में कई बदमाश बंदूक लेकर कर्मचारी को दौड़ाते दिख रहे हैं। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर फरार बदमाशों की तलाश का आदेश दिया। देखें वीडियो-

Read Also: एक मछुआरे को मिला दुनिया का सबसे बड़ा और महंगा मोती, 670 करोड़ रुपए है कीमत

https://www.youtube.com/watch?v=uqHUWyryyeY