नेपाल में आये भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश में भी महसूस किये गये और भूकंप के कारण हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत तथा दो अन्य के घायल होने की खबर है।

राज्य पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र में एक शमशान घाट के नवनिर्मित प्लेटफार्म की छत अचानक गिरने से महेश (30) की मौत हो गयी।’’

प्रवक्ता ने बताया कि हादसे में दो अन्य व्यक्ति घायल हो गये, जिन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
जिस समय भूकंप के झटके आये, परिवहन विभाग की विभिन्न योजनाओं की शुरुआत कर रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी कार्यक्रम स्थल से बाहर निकल गये।

राज्य में भूकंप के झटके दो बार महसूस किये गये। घबराये लोग अपने कार्यालयों, मकानों और बहुमंजिले अपार्टमेंट से बाहर भागते नजर आये। भूकंप के कारण संचार एवं यातायात सेवाओं पर असर पडा।

मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप का पहला झटका लगभग 12 बजकर 35 मिनट पर महसूस हुआ। लगभग 30 सेकण्ड तक धरती हिलती रही। दोबारा 12 बजकर 45 मिनट पर फिर झटके महसूस किये गये।

भूकंप का केंद्र नेपाल में था और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.1 मापी गयी। भूकंप इतना शक्तिशाली था कि इसके झटके पश्चिम बंगाल से लेकर उत्तराखंड तक महसूस किये गये। बीच में पड़ने वाले राज्यों झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में भी भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किये।

उल्लेखनीय है कि नेपाल में 25 अप्रैल को भी विनाशकारी भूकंप आया था। लोग अभी उसके सदमे से उबर भी नहीं पाये थे कि आज फिर बडी तीव्रता का भूकंप आ गया।

भूकंप के कारण लखनऊ के जिलाधिकारी ने आज सभी स्कूल बंद रखने का ऐलान किया है।