राजधानी लखनऊ में डांसर सपना का शो न होने के चलते हंगामा होगा गया। सपना के शो को देखने आए लोगों ने पुलिस व आयोजकों पर पथराव कर दिया। शो के लिए करीब 5000 दर्शक आए थे। प्रशासन ने हंगामे के बाद आयोजकों पर धोखाधड़ी व जालसाजी के आरोप में एफआईआर दर्ज करा दी है।
हलवासिया बिल्डिंग स्थित ग्लैमरस इंडिया एंटरटेनमेंट की ओर से डांसर सपना चौधरी का लाइव कन्सर्ट आयोजित किया गया था। सपना का शो आशियाना स्थित स्मृति उपवन में शनिवार शाम आयोजित किया गया था। शाम सात बजे से अन्य कलाकार मंच पर प्रस्तुति देने लगे। रात दस बजे तक सपना नहीं आईं। इसके कुछ देर बीतने के बाद शो में आए लोगों ने सपना को मंच पर बुलाने के लिए हूटिंग शुरू कर दी। जिसके बाद आयोजकों ने पर आकर ऐलान कर दिया कि सपना नहीं आ रही हैं। इससे नाराज दर्शकों ने हंगामा शुरू कर दिया।
Lko – दिलजलों की बहेन सुश्री सपना चौधरी के शो के नाम पर आयोजको द्वारा हुई लूट, अंतिम समय पर आना हुआ कैंसल। पूरे प्रोग्राम में भारी अव्यवस्था एसपी व एडीएम मौके पर पब्लिक को शांत करते हुए जनता में बवाल। @Uppolice @WeUttarPradesh pic.twitter.com/MYsi4mxrnJ
— Ashish Ramesh ?? (@PandeyAshishh) October 13, 2018
शो कैंसिल होने से हंगामे पर उतारू दर्शकों ने पुलिस व आयोजकों पर पथराव कर दिया। इससे मची भगदड़ में तीन महिलाएं घायल भी हुईं। जिला प्रशासन व पुलिस ने आयोजकों पर धोखाधड़ी व जालसाजी के आरोप में एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है।
सपना के शो को देखने के लिए करीब 5 हजार की भीड़ आई थी। हंगामे के बाद आयोजकों को मंच पर आना पड़ा। मंच से उन्होंने कहा, टिकट का पैसा वापस होगा। इसी बीच मंच पर भी पथराव हो गया, जिसके बाद आयोजक भाग निकले। इसके बाद व्यवस्थाएं बुरी तरह से चरमरा गईं। इसके बाद नाराज दर्शकों ने मंच के पीछे रखा सामान व पानी की बोतलें लूट लीं। पुलिस ने मोर्चा संभाला और लोगों को शांत कराया।