सामाजिक कार्यकर्ता और चिंतक के एन गोविन्दाचार्य ने मांग की है कि पश्चिम बंगाल सरकार की ही तरह केंद्र सरकार को भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुडे तमाम दस्तावेज सार्वजनिक कर देने चाहिए।

कभी भाजपा का थिंक टैंक रहे गोविन्दाचार्य ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा,’ नेताजी से जुडे सभी दस्तावेज सार्वजनिक कर दिये जाने चाहिए ताकि उनके बारे में कयासबाजियों पर विराम लग सके।’

उन्होंने कहा कि अपनी अपनी जानकारी के हिसाब से लोग उनकी मौत के बारे में तरह तरह की बातें करते रहे हैं।उन्होंने कहा, ’कुछ बातें तो निश्चित हैं .. पहली यह कि नेताजी की मौत विमान दुर्घटना में नहीं हुई थी और दूसरी यह कि मौके से मिले शव जापानी सैनिकों के थे।’

गोविन्दाचार्य ने कहा, ’नेताजी से जुडी 64 फाइलें सार्वजनिक कर देने के लिए मैं पश्चिम बंगाल सरकार की सराहना करता हूं। अब केन््रद सरकार की जिम्मेदारी है कि वह नेताजी को लेकर चलने वाले कयासों को समाप्त करने के लिए उनसे संबंधित तमाम दस्तावेज सार्वजनिक कर दे।’