मौर्य के बसपा छोड़ने के बाद उनके सपा से रिश्ते जोड़ने वाली बसपा मुखिया मायावती के परिवारवाद सम्बन्धी आरोपों पर मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए कहा ‘‘मैंने हर पत्रकार साथी से कहा है कि जब भी उनका (मायावती) नाम लिया करो तो बड़े सम्मान से बुआ जी कहा करो। उन्होंने सपा में बच्चों के बच्चे और फिर उनके बच्चों के बच्चे के राजनीति करने की बात कही है। हमारे बच्चे तो बहुत छोटे हैं। उनके इस स्थिति में आने में अभी 12-15 साल लगेंगे। तब तक क्या परिवर्तन होगा, कौन जाने।’’

अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव बड़ा चुनाव है। हर दल कोशिश कर रहा है कि उसे जनता का समर्थन मिले। समाजवादी सरकार जनता की भावनाओं और भरोसे पर खरी उतरी है। जब हम चुनाव में जा रहे हैं तो विरोधी लोग तो कोशिश करेंगे ही कि हम दोबारा सत्ता में नहीं आये। जिनके पास विकास का कोई मुद्दा नहीं है वह तो हमें घेरेंगे ही। विधानसभा की दीवारों पर भी नारे लिखे हैं।

READ ALSO: मुलायम को मना कर मुख्तार अंसारी को सपा में एंट्री दिलाने वाले मंत्री को अखिलेश ने किया बर्खास्त

उन्होंने बदायूं में कल रात बदमाशों की गोली का निशाना बने शहीद दारोगा सर्वेश यादव के परिजन की मदद करने की बात भी कही।