लखनऊ। उत्तर प्रदेश के एक वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री को पेश दही के कप में बाल का टुकड़ा मिलने के बाद सरकार ने प्रदेशीय कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (पीसीडीएफ) के दो अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया, जबकि दो अन्य की पदावनति कर दी गई है।

डेयरी विकास विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि दही में बाल मिलने के बाद तीन सदस्यीय टीम ने पराग डेयरी का निरीक्षण कर अपनी रपट प्रमुख सचिव (डेयरी विकास) अनंत कुमार सिंह को सौंपी। इसके बाद दो अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया और दो अन्य की पदावनति कर दी गई।

अधिकारी ने बताया कि घटना को लेकर मंत्री खासे नाराज थे। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पास वे शिकायत करने पहुंच गए। इससे पहले प्रमुख सचिव ने पराग के प्रबंधक को कड़ी चेतावनी दी थी कि इस तरह की घटना फिर न हो। लेकिन मंत्री इतने से संतुष्ट न हुए तो तीन सदस्यीय टीम बनाकर जांच का निर्देश दिया गया।

उन्होंने बताया कि इस कड़ी कार्रवाई से फेडरेशन के कर्मचारियों में खासी नाराजगी है। उनका आरोप है कि संबंधित अधिकारियों को न तो निरीक्षण की रपट दी गई और न ही आरोपपत्र। अधिकारियों को उनकी बात रखने का मौका भी नहीं दिया गया। सरकार के प्रवक्ता ने हालांकि कहा कि विशेष जांच टीम ने पराग के संयंत्र में कई जगहों पर गंदगी पाई। कड़ा संदेश देने के लिए इतनी कड़ी कार्रवाई की गई है। इस सवाल पर कि अधिकारियों को कोई नोटिस दिए बिना सीधे कैसे बर्खास्त कर दिया गया, प्रवक्ता ने कहा कि फेडरेशन के संविधान में ‘अपवादस्वरूप’ मामलों में ऐसी कार्रवाई का प्रावधान है।