यूपी के बुलंदशहर में महिला और उसकी बेटी के साथ हुए गैंगरेप की घटना के कुछ दिन बाद अब बरेली में एक टीचर के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक तीन लोगों ने महिला को किडनैप करके गन प्वाइंट पर गैंगरेप किया। घटना से आक्रोशित परिवार और गांववालों ने बुधवार को आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हाई-वे बंद कर दिया।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार को स्कूल के लिए जा रही थी, उसी समय एक कार रुकी और उसमें सवार तीन लोगों ने उसे कार में घसीट लिया। महिला ने बताया कि तीनों ने उसके साथ चलती कार में रेप किया। बाद में उसे हाइ-वे के नजदीक एक खेत में फेंक कर फरार हो गए। आरोपियों ने शोषण का वीडियो भी बनाया और शिकायत करने पर सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने की धमकी दी है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हम मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के बाद इलाके के ऑफिसर इन चार्ज को राजेश सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक महिला के साथ एक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत एकत्र कर रही है। बुधवार सुबह भी एक टीम घटनास्थल पर पहुंची है।
गौरलतब है कि बुलंदशहर में महिला और उसकी बेटी के साथ हुए गैंगरेप मामले में पुलिस की भूमिका पहले से सवालों के घेरे में है। साथ ही राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी विरोधियों के निशाने पर हैं। वहीं पीड़ित परिवार ने तीन माह के अंदर न्याय न मिलने पर सुसाइड की धमकी दी है।

