लखीमपुर खीरी के ओयल गांव में एक घर से 150 सांप निकले हैं। इन सांपों को गांव वालों ने वन विभाग के हवाले कर दिया है। घटना गांव में स्थित मेढक मंदिर के पीछे स्थित रिहायशी इलाके में हुई। वन विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि इतने सांप मकान में कैसे आए और यह किस प्रजाति के हैं। विभाग का कहना है कि यह सांपों का मेटिंग सीजन है, हो सकता है कि इस वजह से सांप यहां इकट्ठा हुए हों।
Read Also: तमिलनाडु में मिला तीन फीट लंबा उड़ने वाला दुर्लभ सांप, देखें वीडियो
यह घटना ग्रामीण जितेंद्र मिश्रा के घर हुई। जानकारी के मुताबिक जितेंद्र के 40 साल पुराने इस घर में दीवार के पास परिवार वालों को कुछ हलचल मालूम चली। देखने पर पता चला कि वहां सांप के दो जोड़े मौजूद थे। इस जोड़े को काबू किए जाने के घंटे भर बाद ही ठीक उसी जगह से फिर आवाजें आने लगीं। इस बार देखने पर पता चला कि ढेरों सांप उसी जगह पर बैठे हैं। इस घटना के बाद परिवार वाले दहशत में आ गए और उन्होंने गांव वालों को इसकी सूचना दी। घटना के बाद परिवार इतनी बुरी तरह डर गया कि उन्होंने रात भर घर के बाहर सोना ही ठीक समझा।
देखें वीडियोः