दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन कुंभ को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार इस बार पिछले की तुलना में आयोजन और भी भव्य होगा। कुंभ में न सिर्फ देश बल्कि दुनिया भर से लोग आते हैं। इसी के कारण इस बार श्रद्धालुओं को ज्यादा सहूलियते देने के लिए सरकार ने तैयारी कर ली है। यहां वाले लोगों को भारी भीड़ से बचाने के लिए इनलैंड वाटरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कुंभ के लिए क्रूज उतार दिए हैं।

कुंभ मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को होने वाली असुविधा से बचाने के लिए क्रूज से घुमाने की तैयारी पूरी हो चुकी हैं। इसके लिए पांच घाट पर टर्मिनल तैयार किए गए हैं। इनमें किला घाट, पुराना नैनी ब्रिज, सरस्वती घाट और सुजावन घाट पर टर्मिनल बनाए गए हैं। इन टर्मिनल से यहां आने वाले पर्यटक क्रूज के जरिए सीधे मेला क्षेत्र पहुंच जाएंगे। यमुना नदी में क्रूज की सवारी पांच जनवरी से शुरू हो जाएगी।

फोटो सोर्स : Twitter

बताया जा रहा है कि, क्रूज सवारी के लिए कीमत चुकानी होगी। जो महंगी होगी। क्रूज की सवारी का मजा लेने के लिए 200 से 1200 रुपए चुकाने होंगे। किला घाट से सुजावन देव के बीच करीब 18 किलोमीटर की दूरी है। इस दूरी को क्रूज से तय करने में 200 से 1200 रुपए लगेंगे। वहीं इस सफर में आधे घंटे का समय लगेगा। कुंभ के दौरान क्रूज की सवारी सुबह चार बजे से रात के नौ बजे तक की जा सकेगी।

बता दें कि, इस बार कुंभ के दौरान आने वाले पर्यटक नौका की सवारी भी कर सकेंगे। सरकार की तरफ से इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है। मेले के दौरान नौकायन के लिए 12 सीटों वाली दो मोटर बोट, छह सीटों वाली एक मोटर बोट, चार सीटों वाली एक मोटर बोट और 17 पैडल बोट की खरीदी गई हैं। वहीं, सुरक्षा के नजरिए से लाइफ सेविंग जैकेट और लाइफ सेविंग रिंग खरीदी गई हैं। इसके लिए कुल 469 लाख रुपये बजट तैयार किया गया था।