Jyoti Maurya Case Update: पिछले कुछ समय से प्रयागराज की मशहूर पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति सफाई कर्मचारी आलोक मौर्य का वैवाहिक विवाद सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। अब इस केस में एक नया मोड़ सामने आया है। आलोक मौर्य ने ज्योति के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाए हैं। आलोक ने नियुक्ति विभाग के सामने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। प्रयागराज के कमिश्नर विजय विश्वाश पंत ने ज्योति मौर्य के खिलाफ लगे आरोपों की जांच करने के लिए एक कमेटी का गठन किया है। कमेटी में प्रयागराज के एडीएम प्रशासन और एसीएम फर्स्ट को भी रखा गया है।

आलोक मौर्य की भी बढ़ी मुश्किलें

आलोक मौर्य और उनके परिवार की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। ज्योति मौर्य ने अपने ससुराल वालों पर दहेज नहीं मिलने पर प्रताड़ना करने का आरोप लगाया है। आलोक की भाभी शुभा मौर्य ने भी ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने का केस दर्ज करवाया है। शुभा ने तहरीर में बयान दर्ज कराया है कि ससुराल वाले पैसों के लिए मारपीट करते थे। शुभा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उसने कई बार केस दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने केस दर्ज करने से मना कर दिया था। पुलिस ने अब तहरीर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?

ज्योति मौर्य मूल रूप से वाराणसी की रहने वाली है। साल 2010 में उसकी शादी आलोक मौर्य से हुई थी। आलोक मौर्य सफाई कर्मचारी हैं और उन्होंने अपनी पत्नी ज्योति को गरीबी से जूझते हुए पढ़ाया। इसके बाद साल 2016 में ज्योति मौर्य यूपी पीसीएस की परीक्षा पास कर एसडीएम अधिकारी बन गई। इसके कुछ समय बाद ही ज्योति का अफेयर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ शुरू हो गया था। ज्योति मौर्य और मनीष दुबे के बीच हुई व्हाट्सप्प चैट सोशल मीडिया पर लीक हो गई थी। इसके बाद से ही इस मामले ने तूल पकड़ लिया। विवाद ज्यादा बढ़ा तो होमगार्ड मनीष दुबे को नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया। ज्योति मौर्य ने अपने पति आलोक मौर्य से तलाक लेने की अर्जी फैमिली कोर्ट में दर्ज करवाई है। तलाक के मामले में कोर्ट में सुनवाई चल रही है।