Jyoti Maurya Case Update: सोशल मीडिया पर बहुचर्चित एसडीएम ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले पति-पत्नी का विवाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उसके कुछ दिन बाद एसडीएम ज्योति मौर्य ने अपने पति और ससुरालवालों पर दहेज नहीं मिलने पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए केस किया था। वहीं आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी ज्योति मौर्य पर सरकारी काम करने के एवज में घूस लेने का आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से लिखित शिकायत की थी।
आलोक मौर्य की शिकायत के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने जांच के आदेश दिए थे। जांच की जिम्मेदारी प्रयागराज के कमिश्नर को सौंपी गई। कमिश्नर ने भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए कमेटी का गठन किया था। आलोक मौर्य को जांच कमेटी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। आलोक जांच कमेटी के बुलावे पर प्रयागराज पहुंचे थे। सूत्रों ने बताया कि जांच कमेटी ने आलोक से पूछा कि एसडीएम ज्योति मौर्य के खिलाफ आपने जो शिकायत दर्ज कराई है उसका कोई सबूत आपके पास है? दरअसल आलोक ने अपनी पत्नी पर लाखों रुपये की अनियमितता का आरोप लगाया था। आलोक ने सबूत के तौर पर एक डायरी भी दिखाई थी। इसपर जांच कमेटी ने हैंडराइटिंग का सबूत मांगा है और आलोक से पूछा है कि दस्तावेजों पर जो साइन हैं, क्या वो ज्योति के ही हैं?
आलोक मौर्य ने ज्योति मौर्य के खिलाफ सबूत पेश करने के लिए 20 दिन की मोहलत मांगी है। मीडिया से बात करते हुए आलोक ने कहा कि जांच कमेटी ने मुझे 20 दिन का समय दिया है। अब मैं 20 दिन बाद जांच कमेटी के सामने आऊंगा। वहीं जांच कमेटी के अध्यक्ष एडीशनल कमिश्नर अमृत लाल बिंद ने कहा कि आलोक मौर्य को पूछताछ के लिए आज बुलाया गया था। पूछताछ के दौरान उनसे कहा कि जो आपने शिकायत की है उसको लेकर आपके पास क्या सबूत है?
आलोक मौर्य की भी बढ़ी मुश्किलें
आलोक मौर्य और उनके परिवार की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। ज्योति मौर्य ने अपने ससुराल वालों पर दहेज नहीं मिलने पर प्रताड़ना करने का आरोप लगाया है। वहीं आलोक की भाभी शुभा मौर्य ने भी ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने का केस दर्ज करवाया है। शुभा ने बयान दर्ज करवाया है कि ससुराल वाले पैसों के लिए मारपीट किया करते थे। शुभा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उसने कितनी बार कोशिश की केस दर्ज करवाने की लेकिन पुलिस ने केस दर्ज करने से मना कर दिया था। पुलिस ने अब तहरीर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
ज्योति मौर्य मूलरूप से वाराणसी की रहने वाली है। साल 2010 में उसकी शादी आलोक मौर्य से हुई थी। आलोक मौर्य सफाई कर्मचारी है और उसने अपनी पत्नी ज्योति को गरीबी से जूझते हुए पढ़ाया। इसके बाद 2016 में ज्योति मौर्य यूपी पीसीएस की परीक्षा पास कर एसडीएम अधिकारी बन गईं। इसके कुछ समय बाद ही ज्योति का अफेयर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ शुरू हो गया था। ज्योति मौर्य और मनीष दुबे के बीच हुई व्हाट्सप्प चैट सोशल मीडिया पर लीक हो गई थी। इसके बाद से ही यह मामला तूल पकड़ लिया था। विवाद ज्यादा बढ़ा तो होमगार्ड मनीष दुबे को नौकरी से ससपेंड कर दिया गया। ज्योति मौर्य ने अपने पति आलोक मौर्य से तलाक लेने की अर्जी फैमिली कोर्ट में दर्ज कराई है।
