ग्रेटर नोएडा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक 15 वर्षीय बेटे ने पिता की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि पिता ने बेटे को घर से बाहर निकाल दिया था। जिससे गुस्साए बेटे ने कई बार अपने पिता पर एक बड़े बरतन के ढक्कन से कई वार किए जिससे उनकी मौत हो गई।
जानें क्या है मामला: दरअसल पूरा मामला करीब 6 महीने पुराना है जहां आरोपी बेटे को पिता विजय भट्टी ने किसी बहस के बाद घर से निकाल दिया। इस बात को लेकर गुस्साए बेटे ने अपने पिता को सबक सीखाने की ठानी और करीब 6 महीने बाद रविवार (3 फरवरी) को मौत की घाट उतार दिया। घटना के वक्त पिता नशे में धुत्त अपने ही घर के बाहर था। वहीं जैसे ही पड़ोसियों को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद मौके पर मेडिकल टीम के साथ पहुंची पुलिस ने घायल विजय को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसने दम तोड़ दिया। बता दें कि मृतक विजय के कुल चार बच्चे थे जिसमें से उसकी बड़ी बेटी का विवाह हो चुका था।
घरवालों ने किया खुलासा: जानकारी के मुताबिक विजय के दामाद ने बताया कि पिता और बेटे में पहले भी कई बार झड़प हो चुकी थी। वहीं आखिरी झड़प के बाद पिता विजय ने बेटे को घर से निकाल दिया। हालांकि जब पिता का गुस्सा शांत हुआ तो उन्होंने बेटे को घर भी वापस बुला लिया। लेकिन आरोपी बेटे का गुस्सा शांत नहीं हुआ था। जिसके बाद उसने मौका मिलते ही पिता पर हमला कर दिया।
पुलिस ने मामला किया दर्ज: मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया। इस पूरे मामले पर दनकौर के एसएचओ फरमूद अली पुंडीर ने मीडिया को बताया कि आरोपी बेटे को आईपीसी की धारा 302 के हत्या गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं सोमवार को उसे बाल कल्याण समीति के सामने पेश करने के बाद निगरानी घर में भेज दिया गया।

