Hindon River Flood: अभी तक देश की राजधानी नई दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से लोगों को परेशानी हो रही थी। अब नई दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद और नोएडा में हिंडन नदी ने अपना ‘रौद्र रूप’ दिखाना शुरू कर दिया है। लगभग मृत माने जाने वाली हिंडन नदी में इन दिनों जलस्तर बढ़ा हुआ है। इस वजह से गाजियाबाद और नोएडा में नदी किनारे बसी कई कॉलोनियों में पानी घुस गया है। अब जानकारी मिली है कि नोएडा के इकोटेक-3 एरिया में हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से सैकड़ों कारें पानी में डूब गई हैं।
डीएम बोले- डूब क्षेत्र में बना था अनाधिकृत यार्ड
नोएडा का यह वीडियो सामने आने के बाद डीएम गौतमबुद्धनगर की तरफ से ट्वीट कर बताया गया कि एक प्राइवेट कंपनी द्वारा हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में अपना अनाधिकृत यार्ड बनाया गया है, जिन्हें बार-बार चेतावनी देने के बाद भी इनके द्वारा यहां खड़ी गाड़ियों को हटाया नहीं गया। यहां पर किसी भी प्रकार से आम जन जीवन प्रभावित नहीं हुआ है और कोई भी जन हानि नहीं हुई है।
सेंट्रल नोएडा के डीसीपी अनिल यादव ने बताया कि हिंडन नदी का जल स्तर बढ़ा है। हम लोगों से घर खाली करने की अपील कर रहे हैं। यहां ओला कंपनी का डंप यार्ड है, जहां पुराने और डैमेज वाहन रखे जाते हैं। इन्हें यहां से वाहन हटाने के दो नोटिस दिए गए थे। आसपास के इलाकों से लोगों को निकाल लिया गया है। यहां जान की कोई हानि नहीं हुई है।
गाजियाबाद में एक महिला की मौत
यूपी के गाजियाबाद जिले के कई इलाकों में बाढ़ का सबब बनी हिंडन नदी का जलस्तर कुछ कम हो गया है लेकिन अब भी कई क्षेत्रों में हालात में ज्यादा सुधार नहीं हुआ है। जिला प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक, NDRF की टीम द्वारा हिंडन नदी पर बने रेलवे और सड़क पुल से जलकुंभी तथा अन्य कचरा साफ किए जाने के बाद करहेड़ा गांव में बाढ़ का पानी करीब एक फुट कम हो गया है। हालांकि गांव व सिटी पार्क समेत आसपास की कुछ कॉलोनियों में बाढ़ का पानी अब भी भरा हुआ है।
सहायक पुलिस आयुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि अटौर नगला गांव में मीनू (42) नामक एक महिला बाढ़ से घिरे अपने घर को देखने आई थी, तभी सड़क के किनारे बने पानी भरे गड्ढे में गिर जाने से डूब कर उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि NDRF की टीम ने आज अपने-अपने घरों में फंसे ग्रामीणों को भोजन के पैकेट और पानी तथा दूध की बोतलें वितरित कीं। बाढ़ के पानी से भरी गलियों में मोटर और हाथ से चलने वाली नावें तैनात की गईं लेकिन अधिकांश लोगों ने अपना घर छोड़ने से इनकार कर दिया है।
दमोह में तालाब का जलस्तर बढ़ने की वजह से कई गांव डूबे
बाढ़ की वजह से देश के कई राज्यों में हालात खराब हैं। इन्हीं में से एक मध्य प्रदेश है। मध्य प्रदेश में दमोह में बारिश की वजह से तेंदूखेड़ा ब्लाक के पोंडी तालाब का जलस्तर बढ़ने से आसपास के पोंडी, जेतगड़ और खांगला गांव में पानी घुस गया है।
इलाके के SDM अविनाश रावत ने बताया कि हमने इसके रिसाव को बंद करने की कोशिश की लेकिन वह बंद नहीं हुआ जिसके बाद हमने गांव खाली कराने का निर्णय लिया। रिसाव की वजह से फसल को नुकसान पहुंचा है, घरों में पानी भर गया है। जन और पशु हानि नहीं हुई है। हम लोगों के नुकसान का सर्वे करा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमें रिसाव की शिकायत मिली थी, जिसके बाद हम मौके पहुंचे। हमने नदी से जुड़े गांव को खाली कराया। गांव खाली कराते ही कुछ घंटों बाद बांध टूट गया और कई घरों में पानी घुस गया। सभी लोग सुरक्षित हैं। जन, पशु हानि नहीं हुई है। लोगों के फसल के नुकसान का आंकलन करा रहे हैं।