ज्ञानवापी मस्जिद में दोबारा सर्वे कराने के वाराणसी कोर्ट के फैसले के बाद राजनीति गरमाई हुई है। इस मामले को लेकर टीवी डिबेट के दौरान भी तीखी बहस देखने को मिली है। एक टीवी डिबेट के दौरान मुस्लिम स्कॉलर शोएब जमई ने तंज करते हुए कहा, “8 बज गए हैं, हमें लगा आप कहीं, मस्जिद के सामने जाकर हनुमान चालीसा पढ़ रहे हों।” इस पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए सूरजपाल अम्मू ने कहा, “पढ़ेंगे न।”
न्यूज18 के डिबेट शो के दौरान शोएब जमई के तंज पर सूरजपाल अम्मू ने पलटवार करते हुए कहा, “आपको हनुमान चालीसा से दिक्कत क्या है? यहीं पढ़ दें हनुमान चालीसा? आप यहां लेट जाएं, वहां बैठ जाएं, इससे कोई दिक्कत नहीं है। हम आपसे धर्म के बारे में कोई बहस नहीं कर रहे हैं लेकिन आप हनुमान चालीसा को लेकर कुछ मत कहिए।”
शोएब जमई ने अम्मू की बातों पर कहा कि वे हनुमान चालीसा को लेकर कुछ गलत नहीं बोल रहे हैं। इस पर सूरजपाल अम्मू ने कहा, “आप हिंदू धर्म में दोबारा आ जाइए, आपका स्वागत है, फिर खूब हनुमान चालीसा पढ़िए।” इस दौरान एंकर अमन चोपड़ा ने जमई को टोकते हुए सवाल किया, “ये तो सेक्युलरिज्म है न… मंदिर में इफ्तारी हो सकती है तो मस्जिद में हनुमान चालीसा क्यों नहीं हो सकती है, क्या बुराई है इसमें।”
एंकर ने शोएब जमई से सवाल किया, “ताली एक हाथ से नहीं बजती है, आप तो गंगा-जमुनी तहजीब की बात करते हैं, तो क्या बुराई है इसमें। गुरुग्राम में गुरुद्वारे खोल दिए गए थे नमाज के लिए।” इस पर मुस्लिम स्कॉलर ने जवाब देते हुए कहा, “मैं राजस्थान जाऊंगा और मस्जिद के सामने खड़े होकर कहूंगा- पधारो म्हारो देश, आपको बुलाऊंगा… आप आइए और हनुमान चालीसा पढ़िए, जो पढ़ना है पढ़िए। हम तो चाहते हैं कि आप राजस्थान आएं, हम आपका स्वागत करेंगे।”
ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे किए जाने के फैसले पर शोएब जमई ने कहा, “यहां भी ऐसा ही सर्वे होगा जैसा बाबरी मस्जिद मे हुआ था। ये नया आडंबर शुरू कर रहे हैं आप देश को अराजकता की तरफ ले जाने के लिए।”