गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ने वाले 9वीं कक्षा के छात्र ने अपने स्पोर्ट्स टीचर पर पास करवाने के एवज में कुकर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़ित का यह भी आरोप है कि टीचर ने यह बात को किसी को बताने पर उसे देख लेने की धमकी भी दी। पीड़ित के परिजनों से शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। थानाप्रभारी गजेंद्रपाल सिंह ने बताया कि ब्रह्मपुरी कॉलोनी में रहने वाला 14 वर्षीय लड़का पास ही के स्कूल में 9वी कक्षा का छात्र है। उसका कहना है कि वह इस बार परीक्षा में फेल हो गया था। स्कूल के ही स्पोर्ट्स टीचर ने उसे पास करवाने के एवज में उसके साथ कुकर्म किया। पुलिस के मुताबिक, छात्र को परेशानी हुई तब उसने परिजनों को घटना के बारे में बताया। परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत दी है। सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।

बता दें कि इससे पहले गाजियाबाद में ही एक मदरसे में एक बच्ची से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था। बच्ची ने बताया कि वो तीस घंटे तक आरोपी के चगुंल में फंसी रही और डर के साये में जीती रही। तब पीड़िता ने एक न्यूज को दर्दनाक वाकिए की पूरी दस्तान सुनाई। बच्ची ने बताया कि कैसे आरोपी लड़का उसे धमकी देकर अपने साथ ले गया? बच्ची ने यह भी बतलाया कि पहले से ही मदरसे में मौजूद मौलवी को भी उसकी हालत पर दया नहीं आई।

बच्ची ने बतलाया कि उस दिन दोपहर करीब साढ़े बारह बजे उसकी सहेली का फोन आया था। फोन रखने के थोड़ी ही देर बाद उसके भाई का फोन आया। बच्ची ने बतलाया कि फोन पर मौजूद लड़के ने कहा कि मैं तुम्हारी सहेली को लेकर यहां आया हूं, तुम्हे मिलना है तो आ जाओ। तो मैंने सोचा कि मुझे अपने भाई के लिए कुरकुरे लेना है, अपने लिए आईसक्रीम खरीदनी है और मम्मी ने बोला था दूध ले आना तो इसीलिए मैं घर से बाहर गई और आरोपी अपने साथ ले गया।