यूपी के सीतापुर जिला अस्पताल में पिछले रविवार को चार घंटे तक बिजली नहीं आने से अस्पताल में अंधेरा छा गया। जिसके बाद चिकित्सकों को टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज करना पड़ा। इसका वीडियो सामने आने के बाद लोग सिस्टम पर सवाल उठा रहे हैं।

चार घंटे तक बिजली गुल रहने से जहां एक तरफ मरीज गर्मी से बेहाल रहे तो वहीं चिकित्सक टॉर्च की रोशनी में इलाज करते नजर आए, जैसा की वीडियो में देखने को मिल रहा है। वहीं मरीज गर्मी में परेशान रहे। मरीजों के परिवारीजन उन्हें हाथ के पंखे से हवा देते रहे।

जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल में सामान्य बिजली सप्लाई चल रही थी। दोपहर तीन बजे अस्पताल की बिजली गुल हो गई। मरीजों ने सोचा की कुछ देर बाद बिजली आ जाएगी, लेकिन काफी देर बाद भी बिजली नहीं आई। इसके बाद मरीज परेशान होने लगे। वहीं अस्पताल की तकनीकी स्टाफ बिजली को सही करने की कोशिश करता रहा।

जब तकनीकी स्टाफ की तरफ से जानकारी मिली कि फॉल्ट हुआ है और बिजली सही होने में वक्त लगेगा। तब चिकित्सक टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज करने के मजबूर हुए। इस दौरान चिकित्सत टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज करते रहे। शाम करीब सात बजे बिजली बहाल हुई, तब तक मरीज गर्मी से परेशान हो चुके थे।

प्रभारी सीएमए डॉ. डीके गंगवार ने बताया कि जिला अस्पताल में कई केबल एक साथ फुंक गई थी। जिसको सही करने में तकनीक विभाग को काफी वक्त लग गया। अब बिजली सेवा पूरी तरह से बहाल है।

लोगों ने सिस्टम पर उठाए सवाल-

फरहान हाशमी (@farhanhashmi02) नाम के यूजर ने लिखा- ‘ये वही सीतापुर है, जहां की 9 विधानसभा में से 8 बीजेपी के विधायक हैं और 1 सासंद और 1 मंत्री भी हैं। सीतापुर में गजब का विकास है। सौरभ मीना (@sherrymeena) के यूजर ने लिखा- ‘वैसे UP को SMART STATE किस आधार पर कहा जाता है, जहां सबसे बड़ी चीज़ आदमी की जान की ही कोई क़ीमत नहीं है, बाक़ी तो सब बाद की बात है।अमित (@AmitSin51763924) नाम के एक यूजर ने लिखा- ‘सुना है की यहां पर बिजली मुफ्त में मिलती है, इसलिए ये समस्या होगी’।