उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां जहर वाला दूध पीने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। मामले की जांच के लिए डीएम और एसपी खोजी डॉग और एफईटी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हैं। पांचों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक घटना जिले में जहांनाबाद क्षेत्र के बेनीपुर गांव की है। यहां मंगलवार (8 जनवरी, 2019) को एक परिवार की कथित तौर पर जहर मिला दूध पीने से मौत हो गई। मृतकों में तीन महिलाएं है। रिपोर्ट के मुताबिक परिवार ने एक रात पहले दूध पिया, जिसकी वजह से अगली सुबह सभी की जान चली गई।
मृतकों की पहचान वेगराज (60, परिवार के मुखिया) वेगराज की पत्नी रामवती (50), नामचंद (32, वेगराज के बेटा), मुल्लो देवी (28, नामचंद की पत्नी) और 26 वर्षीय वेगराज की बेटी गायत्री शामिल हैं। खबर के मुताबिक सभी की मृत्यों के बारे मंगलवार सुबह गांव के लोगों को जानकारी मिली। घटना स्थल पर सबसे पहले पहुंचे एसपी भूषम सिंह ने बताया, ‘पहली नजर में मालूम होता कि परिवार ने जहर मिला दूध पी लिया जिससे सभी की मौत हो गई। मामले में जांच की जा रही है। मृतकों के परिजनों से भी पूछताछ की गई है। उम्मीद है कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।’
जानना चहिए कि सम्भल जिले के गुन्नौर क्षेत्र में रविवार को दो लड़कियों के शव एक पेड़ पर फांसी पर लटकते पाए गए थे। पुलिस इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला मान रही है। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गुन्नौर थाना क्षेत्र के धुमनादीपुर गांव की दो सगी बहनों कविता (18) और सीमा (19) के शव सुबह गांव से कुछ दूर एक पेड़ पर फांसी से लटकते पाए गए। पहली नजर में ऐसा लगता है कि लड़कियों ने खुदकुशी की है। परिजनों ने बताया कि वे कल बाहर गए थे। शाम को लौटने पर लड़कियों की मां ने किसी बात पर उन्हें डांट दिया था। उसके बाद लड़कियां रात में ही गायब हो गईं। बहरहाल, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। (एजेंसी इनपुट सहित)