उत्तर प्रदेश के कानपुर में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा रामोत्सव का आयोजन किया गया, जहां साध्वी ऋतंभरा के दिए एक बयान पर सूबे की सियासत गरमाई हुई है। वहीं, साध्वी के ‘हर हिंदू को 4 बच्चे पैदा करने चाहिए’ वाले बयान का अप्रत्यक्ष रूप से बचाव करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि साध्वी ऋतंभरा ने समाज का मार्गदर्शन किया है।
दरअसल, कानपुर में विश्व हिन्दू परिषद ने रामोत्सव का अयोजन किया था, जहां साध्वी ऋतंभरा ने कहा था कि अब हर हिंदू को 4 बच्चे पैदा करने चाहिए। उन्होंने कहा था कि दो बच्चे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिन्दू परिषद को सौंपने चाहिए ताकि वह राष्ट्र यज्ञ में अपना योगदान दे सकें। साध्वी के इस बयान पर जब डिप्टी सीएम से प्रतिक्रिया मांगी गई तो केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “साध्वी ने क्या कहा है, मैंने तो सुना भी नहीं है लेकिन उन्होंने समाज का मार्गदर्शन किया है।”
डिप्टी सीएम ने ‘यूपी तक’ से बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि मुझे सरकार की तरफ से कोई बयान देने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन मैं भी रामभक्त हूं और विश्व हिंदू परिषद का संगठन मंत्री रहा हूं, तमाम आंदोलनों का हिस्सा रहा हूं और कई लड़ाइयां लड़ चुका हूं।”
परम शक्ति पीठ संचालक साध्वी ऋतंभरा ने हिंदुओं को चेताया था और कहा था अब हर हिंदू को चार बच्चे पैदा करने चाहिए। जब साध्वी से पूछा गया कि उनके चार बच्चों वाले बयान से बवाल हो सकता है, इस पर साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि उन्होंने हिंदुओं को चेताया है और अगर इससे बवाल होता है तो हो जाने दो। साध्वी ने कहा था कि हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि होना चाहिए।
साध्वी ने विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रामराज्य को लेकर विहिप की मुहिम को आगे ले जाने की दिशा में सभी को प्रयास करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सियासत ने हिंदू समाज को टुकड़ों पर बांट रखा है। इस कार्यक्रम में भगवान राम के स्वरूप में बड़ी संख्या में बच्चे और युवा पहुंचे थे।