अमित शर्मा
शादी से इनकार करने पर एक लेडी कॉन्स्टेबल ने अपने साथी कॉन्स्टेबल को मौत के घाट उतार दिया। यह वाकया उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले का है। वहां के कोतवाली थाना क्षेत्र में लेडी कॉन्स्टेबल रश्मि दो साल से एक किराए के कमरे में ललित कासना नाम के कॉन्सेबल के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। सोमवार की रात इन दोनों के बीच किसी बात पर कहासुनी हुई जिसके बाद उसने साथी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने रश्मि के गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
घटना के बाद मृतक ललित कासना के भाई संजय ने प्राथमिकी दर्ज कराई। एफआईआर के मुताबिक दोनों किराए के एक ही कमरे में रहते थे। सोमवार की रात किसी बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ। इसके कुछ देर बाद रश्मि ने पड़ोसियों को बुलाया और कहा कि ललित काफी देर से जमीन पर बदहवास पड़ा हुआ है। इसके बाद पड़ोसियों ने ललित को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जिले के एसएसपी लव कुमार के मुताबिक, ललित शादीशुदा था और उसका तीन साल का एक बेटा भी है जबकि रश्मि इसी महीने 24 तारीख को ललित से शादी करने वाली थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों ही कॉन्स्टेबल जिले के गंगनहेड़ी थाना में लंबे समय से तैनात थे।

