समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर से विधायक आजम खान से जेल में नेताओं के मिलने का सिलसिला जारी है। प्रसपा (प्रगतिशील समाजवादी पार्टी) के मुखिया शिवपाल यादव और सपा से विधायक रविदास मेहरोत्रा के पहुंचने के बाद आज कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम सपा नेता से मिलने सुल्तानपुर के जिला कारागार में पहुंचे। मुलाकात के बाद प्रमोद कृष्णम ने मीडिया से बातचीत की और आजम खान की जेल में स्थिति के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस दौरान मैंने उन्हें गीता भेंट की और उन्होंने मुझे खजूर खिलाएं।
आजम खान की तबीयत खराब: कृष्णम ने कहा कि मेरी उनसे मुलाकात हुई है उन्होंने मुझे बताया है कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। उनके दांत खराब हो गए हैं खाने में बड़ी समस्या होती है।
टाट पर सोते हैं आजम खान: कृष्णम ने कहा कि आजम खान पर बहुत जुल्म हो रहे हैं। उन्होंने मुझे अपना कमरा दिखाया, जहां पर कोई भी सुविधा नहीं है। वे एक गंदे से कमरे में रहते हैं और छोटे से टाट के टुकड़े पर सोते हैं। मुझे उनकी हालत आंसू आ गए।
उन्होंने आगे कहा कि आजम खान बकरी चोरी, किताब चोरी, मुर्गी चोरी और शराब की बोतल चोरी जैसे मामलों में जेल में बंद है। मैं सरकार से अपील करता हूं कि अपने फैसलों पर एक बार फिर से विचार करें।
प्रमोद कृष्णम ने अपनी इस मुलाकात पर कहा कि वह कांग्रेस पार्टी की ओर से मिलने नहीं आए हैं। उनके आजम खान से व्यक्तिगत संबंध है। इस संकट की घड़ी में उनका फर्ज बनता है कि वह उनके साथ आकर खड़े हो। इस मामले पर किसी और तरह ही सियासत करना उचित नहीं है।
शिवपाल यादव ने मुकालात के बाद सपा को घेरा: इससे पहले शिवपाल यादव ने आजम खान से जेल में मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद उन्होंने सपा पर सवाल उठाते हुए कहा था कि आजम खान पर छोटी- छोटी धाराओं में कई मुकदमें दर्ज हैं। अगर सपा चाहती तो उनके लिए आंदोलन भी कर सकती थी, लेकिन कुछ नहीं किया।
गौरतलब है कि आजम खान सपा नेतृत्व से लागातर नाराज कल चल रहे हैं, जिस कारण जेल में मिलने पहुंचे सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा और उनके साथ आए नेताओं से मिलने नहीं इंकार कर दिया था।